दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोटिंग पैटर्न पर चुनावी विश्लेषकों ने किया बड़ा खुलासा. निम्न आय वर्ग और मध्यम वर्ग के बीच स्पष्ट विभाजन दिखा. पुरुष और महिला मतदाताओं के बीच भी मतदान में अंतर. बीजेपी को पुरुष मतदाताओं का समर्थन, जबकि आम आदमी पार्टी को महिला मतदाताओं का. विश्लेषकों का दावा - दिल्ली दो हिस्सों में बंटी, एक तरफ निम्न आय वर्ग, झुग्गी-झोपड़ी वासी और मुस्लिम मतदाता, दूसरी ओर मध्यम और उच्च मध्यम वर्ग. चुनाव परिणाम पर इस विभाजन का असर देखने को मिल सकता है.