बिहार के विकास, महिला सशक्तिकरण और भ्रष्टाचार के मुद्दों पर आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी और जेडीयू प्रवक्ता सत्यप्रकाश मिश्रा के बीच तीखी बहस देखने को मिली. सत्यप्रकाश मिश्रा ने आरजेडी पर हमला बोलते हुए कहा, 'नौकरी के बदले जब खा गए जमीन तो अब हम यदि कोई सुविधा देते हैं इनको लगता है घूस'. बहस के दौरान मृत्युंजय तिवारी ने नीतीश सरकार पर 20 वर्षों में बिहार को बर्बाद करने का आरोप लगाया.