केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने आगामी बिहार चुनावों में एनडीए की ऐतिहासिक जीत का दावा किया है. आज तक के साथ एक खास बातचीत में उन्होंने कहा, '2010 से बड़ी जीत के साथ इस बार हम सरकार बनाएंगे'. पासवान ने अपने राजनीतिक अनुभव का हवाला देते हुए कहा कि बिहार की जनता का रुझान पूरी तरह से एनडीए के पक्ष में है.