बिहार के जमुई में हुई इस चुनावी बहस में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली, जिसमें बेरोजगारी, पलायन और 'जंगलराज' जैसे मुद्दे छाए रहे. बहस के दौरान आरजेडी प्रवक्ता ने एक सनसनीखेज दावा करते हुए कहा, 'इलेक्शन कमीशन ऑफ़ इंडिया वोट चोरी करता है'. इस आरोप के जवाब में बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि जो लोग पूरे बिहार को डराते थे, आज वे खुद चुनाव हारने से डरे हुए हैं.