बिहार का चुनावी रण अपने अंतिम दौर में पहुँच चुका है, जहाँ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेजस्वी यादव पर सीधा हमला बोल दिया है. पीएम मोदी ने आरजेडी पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘आरजेडी ने कांग्रेस की कनपटी पर कट्टा रखकर सीएम पद का एलान कराया.’ वहीं, यादव परिवार की आंतरिक कलह भी सतह पर आ गई है, जहाँ महुआ सीट पर तेज प्रताप यादव अपने ही छोटे भाई तेजस्वी यादव के उम्मीदवार के खिलाफ ताल ठोक रहे हैं. दूसरी ओर, छपरा, मुजफ्फरपुर और राघोपुर जैसी हॉट सीटों पर जातीय समीकरण और बाग़ी उम्मीदवार एनडीए और महागठबंधन, दोनों के लिए चुनौती बने हुए हैं.