बिहार के सहरसा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महागठबंधन पर घुसपैठियों को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए तीखा हमला बोला है. अपने भाषण में पीएम मोदी ने कहा, 'अब कांग्रेस के नेताओं ने आरजेडी की लुटिया डुबाने की सुपारी ले ली है.' उन्होंने दावा किया कि 'ये दल घुसपैठियों के लिए यात्राएं निकालते हैं लेकिन अयोध्या में राम मंदिर जाने का समय नहीं निकालते.'