बिहार में विधानसभा चुनावों का ऐलान हो गया है। लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) ने इसका स्वागत किया और कहा कि पार्टी पिछले छह महीने से चुनाव की तैयारी कर रही है. LJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि उनकी पार्टी का स्ट्राइक रेट 100% रहता है. उन्होंने बताया कि उनके नेता चिराग पासवान NDA के लिए अलादीन के चिराग जैसे हैं.