बिहार चुनाव को लेकर छिड़ी बहस में कांग्रेस और बीजेपी के नेता आमने-सामने आ गए. चर्चा के मुख्य बिंदु राहुल गांधी द्वारा लगाए गए 'वोट चोरी' के आरोप, घुसपैठियों का मुद्दा और चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली रहे. बहस में एक वक्ता ने घुसपैठियों के मुद्दे पर कहा, 'हमारा भी देश के संसाधनों पर हक है और रहमान का भी हक है, किसी रोहिंग्या का नहीं, ये आइडियोलॉजिकल बात है'.