बिहार चुनावों के बीच केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बुर्के को लेकर एक और विवादित बयान देकर सियासी सरगर्मी बढ़ा दी है. उन्होंने कहा, 'अगर गड़बड़ी करेंगे या गड़बड़ी होगी तो बुर्खा तो आपको उठाना पड़ेगा'. गिरिराज सिंह ने अपने बयान का बचाव करते हुए कहा कि अगर एयरपोर्ट और आधार कार्ड बनवाने के लिए पहचान साबित की जा सकती है, तो चुनाव में क्यों नहीं. उन्होंने यह भी कहा कि यह पाकिस्तान नहीं है जहां शरिया कानून लागू होगा.