बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के बीच बयानबाजी तेज है. एक पक्ष ने बिहार में हुए विकास कार्यों जैसे मेट्रो, वंदे भारत ट्रेन, हवाई अड्डे और सड़कों का जिक्र किया. उन्होंने गरीबों को मिले लाभ, महिला लाभार्थियों को ₹10,000 और किसानों के खातों में पैसे जाने की बात कही. दूसरे पक्ष ने पूर्व के शासनकाल को अपहरण, लूट और जंगलराज से जोड़ा.