बिहार विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार आज शाम थम जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई दिग्गज नेता आज आखिरी दिन अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं. एनडीए को फिर से सत्ता में लाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने मोर्चा संभाला हुआ है, तो वहीं राहुल गांधी भी कई जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं.