बिहार के सिवान जिले में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक देवेशकांत सिंह को उस समय जनता के भारी गुस्से का सामना करना पड़ा, जब वह गोरियाकोठी विधानसभा क्षेत्र के नबीगंज स्थित एक बूथ पर पहुंचे. लोगों का गुस्सा इस बात पर था कि 'पिछले चुनाव में जीत हासिल करने के बाद उन्होंने इलाके का दौरा तक नहीं किया'. इसी बात से नाराज स्थानीय लोगों ने विधायक देवेशकांत सिंह का जमकर विरोध किया और उनके खिलाफ नारेबाजी की.