बिहार विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार का शोर थम गया है, जिसमें अंतिम दिन एनडीए और महागठबंधन के शीर्ष नेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी. गृह मंत्री अमित शाह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और आरजेडी के तेजस्वी यादव ने ताबड़तोड़ रैलियां कीं. इस दौरान अमित शाह ने अपने भाषण में कहा, 'हर और देश से एक-एक घुसपैठिये को चुन चुनकर हम निकालने का काम करेंगे'.