कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने बिहार में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए इंडिया गठबंधन की ओर से कई बड़े ऐलान किए. उन्होंने घोषणा की कि आगामी विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव गठबंधन का मुख्यमंत्री चेहरा होंगे और मुकेश सहनी उपमुख्यमंत्री बनेंगे. गहलोत ने अपने भाषण में केंद्र की एनडीए सरकार पर लोकतंत्र को खतरे में डालने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘आलोचना कर दो, जेल में जाओ चाहे वो पत्रकार हो, साहित्यकार हो या कोई एक्टिविस्ट हो.’