बिहार की चुनावी लड़ाई बाहुबलियों को लेकर गरमा गई है. एक तरफ जहां जेल में बंद रीतलाल यादव के लिए लालू प्रसाद यादव ने खुद प्रचार का मोर्चा संभाला, वहीं अनंत सिंह के पक्ष में ललन सिंह और सम्राट चौधरी के प्रचार पर भी सवाल उठे. रीतलाल की बेटी ने अपने पिता के लिए प्रचार किया.