बिहार चुनाव के पहले चरण में तेजस्वी यादव, सम्राट चौधरी, अनंत सिंह, और खेसारी लाल यादव जैसे दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है. इस चुनावी रण में सबकी निगाहें राघोपुर, मोकामा, छपरा और तारापुर जैसी हॉट सीटों पर टिकी हैं. राघोपुर में जहां महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव मैदान में हैं, वहीं मोकामा में बाहुबली अनंत सिंह का मुकाबला सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी से है. भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव छपरा से और लोक गायिका मैथिली ठाकुर अली नगर से अपनी किस्मत आजमा रही हैं.