बिहार विधानसभा चुनाव हिंसा और तनाव के दौर से गुजर रहा है. मोकामा में जन सुराज पार्टी के समर्थक दुलालचंद यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिसका आरोप जेडीयू प्रत्याशी और बाहुबली नेता अनंत सिंह के समर्थकों पर लगा है. जन सुराज के प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी ने आरोप लगाते हुए कहा, 'समझो ये लोग जो सोचते हैं ना कि गरीब को दबा लेंगे, यह दबने वाला नहीं है'.