केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार चुनाव को लेकर अहम दावे किए हैं. उन्होंने एनडीए द्वारा 160 से अधिक सीटें जीतकर सरकार बनाने का भरोसा जताया. साथ ही बिहार के युवाओं की बुद्धिमत्ता, रोजगार के अवसर और महिला सशक्तिकरण पर भी विशेष ध्यान दिया. शाह ने कहा कि बिहार के युवाओं का आईक्यू दुनिया में सबसे अधिक है, यह बात साइंटिफिक डेटा पर आधारित है. उन्होंने रोजगार सृजन के एक करोड़ अवसरों का वादा किया जिसमें सरकारी नौकरी, प्राइवेट सेक्टर और स्वरोजगार शामिल हैं.