J&K में 18, 25 सितंबर, एक अक्टूबर को वोटिंग, हरियाणा में भी एक को, 4 अक्टूबर को नतीजे

Jammu Kashmir Election Date 2024: चुनाव की तारीखों की घोषणा से पहले मुख्य चुनाव आयुक्त ने जम्मू-कश्मीर की चुनावी स्थिति का एक खाका खींचा. उन्होंने कहा कि राजीव कुमार ने कहा कि जम्मू कश्मीर की अवाम तस्वीर बदलना चाहती है. चुनाव के लिए हर किसी में उत्सुकता है. टीम ने जम्मू कश्मीर और हरियाणा का दौरा भी किया था.

Advertisement
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार, चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार, चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 5:56 PM IST

Jammu Kashmir Election 2024 Date: चुनाव आयोग ने शुक्रवार को जम्मू कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है.जम्मू कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. आखिरी बार जम्मू कश्मीर में 2014 में चुनाव हुए थे. दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने 30 सितंबर 2024 तक जम्मू कश्मीर में चुनाव कराने का आदेश दिया था. जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद ये पहला विधानसभा चुनाव होगा. जम्मू कश्मीर से पांच अगस्त 2019 को आर्टिकल 370 हटा दिया गया था. 

Advertisement

कब हैं जम्मू-कश्मीर में चुनाव
केंद्र शासित प्रदेश बनाए जाने के बाद जम्मू कश्मीर में पहली बार विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. राज्य की 90 विधानसभा सीटों पर मतदान के लिए चुनाव आयोग ने चुनाव तारीखों का ऐलान कर दिया है. जम्मू कश्मीर की जनता पांच साल के लिए अपनी सरकार चुनने को 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को मतदान करेगी. सुरक्षा के लिहाज से संवेदनशील केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव 3 चरणों में कराए जाएंगे. विधानसभा चुनाव के नतीजे 4 अक्टूबर को आएंगे. पहले फेज में 24 सीटों पर, दूसरे फेज में 26 सीटों पर और तीसरे फेज में 40 सीटों पर मतदान होना है.

पिछली बार पांच चरणों में हुआ था मतदान

जम्मू और कश्मीर के पिछले विधानसभा चुनाव में मतदान पांच चरणों में हुआ था. 25 नवंबर 2014 को पहले चरण में जम्मू कश्मीर विधानसभा की 87 में से 15 सीटों के लिए वोट डाले गए थे. दूसरे चरण में 2 दिसंबर को 18, तीसरे चरण में 9 दिसंबर को 16 और चौथे चरण में 14 दिसंबर को 18 सीटों पर मतदान हुआ था. पांचवे और अंतिम चरण में 20 दिसंबर को 20 सीटों पर मतदान हुआ था. चुनाव नतीजों का ऐलान 23 दिसंबर 2014 को हुआ था.

Advertisement

20 अगस्त को जारी होगी फाइनल वोटर लिस्ट
चुनाव की तारीखों की घोषणा से पहले मुख्य चुनाव आयुक्त ने जम्मू-कश्मीर की चुनावी स्थिति का एक खाका खींचा. उन्होंने कहा कि राजीव कुमार ने कहा कि जम्मू कश्मीर की अवाम तस्वीर बदलना चाहती है. चुनाव के लिए हर किसी में उत्सुकता है. टीम ने जम्मू कश्मीर और हरियाणा का दौरा भी किया था. हम मौसम ठीक होने के इंतजार में थे. अमरनाथ यात्रा खत्म होने का इंतजार था. जम्मू कश्मीर में इस समय 87.09 लाख मतदाता हैं. यहां 20 लाख से ज्यादा युवा हैं. 20 अगस्त को फाइनल वोटर लिस्ट जारी होगी. 

हरियाणा में दो करोड़ से अधिक मतदाता
वहीं, हरियाणा को लेकर कहा कि, हरियाणा में दो करोड़ से ज्यादा मतदाता हैं. 90 में से 73 सीटें सामान्य हैं. हरियाणा में 27 अगस्त को वोटर लिस्ट जारी होगी. हरियाणा में 20 हजार 269 पोलिंग स्टेशन हैं. 150 से ज्यादा मॉडल पोलिंग बूथ होंगे.  

हरियाणा में चुनाव की तारीखों का ऐलान
इसके साथ ही हरियाणा के भी चुनाव की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया. हरियाणा विधानसभा में 90 सीटे हैं. हरियाणा की सभी 90 सीटों के लिए एक ही चरण में मतदान होगा. सभी 90 सीटों पर 1 अक्टूबर को मतदान होगा और चुनाव नतीजे 4 अक्टूबर को मतगणना के बाद आएंगे. 

Advertisement

महाराष्ट्र में चुनाव को लेकर क्या कहा आयोग ने?
चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र में चुनाव के ऐलान न कराने को लेकर जवाब दिया है. मुख्य चुनाव आयुक्त ने प्रेस वार्ता में कहा कि जम्मू-कश्मीर में चुनाव का ऐलान हुआ है, इसलिए महाराष्ट्र को लेकर अभी चुनाव कराने का फैसला नहीं लिया गया है. इसके अलावा कई त्योहार भी इसी दौरान आने वाले हैं. पितृ पक्ष, नवरात्रि, दशहरा-दीपावली पड़ेंगे, इसलिए अभी इनका ऐलान नहीं हुआ है.

उपचुनाव को लेकर कही ये बात
उपचुनाव को लेकर चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीईसी ने कहा कि, 47 उपचुनाव होने हैं. कुछ राज्यों में मॉनसून सक्रिय है. 46 विधान सभा और एक लोकसभा सीट है. वायनाड में प्राकृतिक आपदा आई है. मौसम और परिस्थितियां अनुकूल होते ही समयानुसार उपचुनाव करा देंगे. उन्होंने कहा कि छह महीनों की अवधि में ही चुनाव करा दिए जाएंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement