वैष्णो देवी सीट पर BJP ने लहराया परचम, बलदेव राज शर्मा ने निर्दलीय उम्मीदवार को 2381 वोटों से हराया

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में सभी 90 सीटों के नतीजे सामने आ चुके हैं. नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने 49 सीटों पर जीत हासिल की है. उमर अब्दुल्ला अपनी दोनों सीटें जीत गए हैं. वहीं महबूबा मुफ्ती की पीडीपी को सिर्फ तीन सीटें मिली हैं. जबकि बीजेपी के खाते में 29 विधानसभा सीटें आई हैं.

Advertisement
बलदेव राज शर्मा बलदेव राज शर्मा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 12:02 AM IST

जम्मू कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों में से श्री माता वैष्णो देवी सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज कर ली है. इस सीट से बीजेपी के उम्मीदवार बलदेव राज शर्मा विजयी हुए हैं. उन्हें 13753 वोट मिले हैं. इस सीट पर दूसरे स्थान पर निर्दलीय जुगल किशोर रहे. उन्हें 11372 वोट मिले हैं. 

वहीं, कांग्रेस के भूपेंद्र सिंह 4582 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे. श्री माता वैष्णो देवी सीट काफी अहम मानी जा रही थी. परिसीमन के बाद 2022 में यह सीट अस्तित्व में आई थी. इस सीट पर 25 सितंबर को वोटिंग हुई थी. 

Advertisement

जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम 2019 के तहत बनीं नई सीटें

बता दें कि जम्मू कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम 2019 के तहत कई नई विधानसभा सीटों का निर्माण किया गया था, जिनमें श्री माता वैष्णो देवी सीट भी शामिल थी. यह सीट विशेष रूप से इसलिए चर्चा में रही है क्योंकि इसका नाम रियासी स्थित प्रसिद्ध तीर्थस्थल माता वैष्णो देवी मंदिर के नाम पर रखा गया.

73 हजार से अधिक मतदाता

इस निर्वाचन क्षेत्र में लगभग 73 हजार से अधिक मतदाता हैं, जो इसे जम्मू कश्मीर के सबसे छोटे निर्वाचन क्षेत्रों में से एक बनाते हैं. इस सीट पर अनुसूचित जाति के मतदाताओं का हिस्सा 23 फीसदी से अधिक है, जबकि अनुसूचित जनजाति के मतदाता 15 फीसदी से अधिक हैं.

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजे

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में सभी 90 सीटों के नतीजे सामने आ चुके हैं. नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने 49 सीटों पर जीत हासिल की है. उमर अब्दुल्ला अपनी दोनों सीटें जीत गए हैं. वहीं महबूबा मुफ्ती की पीडीपी को सिर्फ तीन सीटें मिली हैं. जबकि बीजेपी के खाते में 29 विधानसभा सीटें आई हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement