शिंदे गुट ने जारी की 13 उम्मीदवारों की लिस्ट, शिवसेना के टिकट पर चुनाव लड़ेंगी BJP की शायना एनसी

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए शिवसेना शिंदे गुट ने अपने 15 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. इनमें से शिवसेना के 13 और सहयोगी दल के 2 उमीदवार हैं. लिस्ट में मुंबादेवी विधानसभा क्षेत्र से शिंदे सेना गुट से भाजपा की शायना एनसी चुनाव लड़ेंगी.

Advertisement
देवेन्द्र फडणवीस के साथ शायना एनसी- फाइल फोटो देवेन्द्र फडणवीस के साथ शायना एनसी- फाइल फोटो

ऋत्विक भालेकर

  • मुंबई,
  • 28 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 11:51 PM IST

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए शिवसेना शिंदे गुट ने अपने 15 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. इनमें से शिवसेना के 13 और सहयोगी दल के 2 उमीदवार हैं. लिस्ट में मुंबादेवी विधानसभा क्षेत्र से शिंदे सेना गुट से भाजपा की शायना एनसी चुनाव लड़ेंगी. शिंदे सेना को 1 या 2 सीटें और मिल सकती हैं. बीजेपी से बातचीत अभी भी जारी है.

Advertisement

रविवार को एकनाथ शिंदे की शिव सेना ने 20 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था. इस लिस्ट में संजय निरुपम को दिंडोशी और मिलिंद देवड़ा को वर्ली से टिकट दिया गया. गौर करने वाली बात है कि मिलिंद देवड़ा वर्ली विधायक आदित्य ठाकरे के खिलाफ मैदान में होंगे.

अंधेरी पूर्वी सीट पर पूर्व बीजेपी नेता मुरजी पटेल को खड़ा किया गया है. यह सीट पहले से ही चर्चा में थी क्योंकि शिंदे ने पहले यहां से पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट और एंटीलिया मामले में आरोपी प्रदीप शर्मा की पत्नी को मैदान में उतारने की योजना बनाई थी. हालांकि, बीजेपी ने इस पर जोरदार आपत्ति जताई, जिसके बाद योजना बदलनी पड़ी.

मिलिंद देवड़ा लड़ेंगे आदित्य ठाकरे के खिलाफ चुनाव 
मिलिंद देवड़ा को हाल ही में शिवसेना ने राज्यसभा सांसद के रूप में नामित किया था. वह अब वर्ली सीट पर आदित्य ठाकरे के खिलाफ मुकाबला करेंगे. वर्ली, जो मराठी मध्यवर्गीय, मछुआरा समुदाय और समृद्ध वर्ग का क्षेत्र है, वहां माना जा रहा है कि मिलिंद देवड़ा अपनी कुछ छाप छोड़ सकते हैं. अपने नाम के ऐलान से पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर देवड़ा ने कहा था कि उनका ध्यान वर्लीकरों के लिए लंबित न्याय को पूरा करने पर है.

Advertisement

आदित्य ठाकरे ने कसा तंज 
वर्ली से मौजूदा विधायक आदित्य ठाकरे ने कहा कि महायुति पिछले पांच सालों में मेरे खिलाफ एक भी उम्मीदवार नहीं ढूंढ पाई. हालांकि, आदित्य ने तंज कसा कि कई उम्मीदवार सिर्फ अपने प्रचार के लिए मैदान में होंगे. साथ ही, बगल के माहिम निर्वाचन क्षेत्र से मौजूदा विधायक सदा सरवणकर ने दावा किया कि लोग उन लोगों को वोट देंगे जो शिवसेना सुप्रीमो बालासाहेब ठाकरे की वैचारिक विरासत को आगे ले जा रहे हैं. इस बीच, आदित्य ठाकरे के सहयोगी और बांद्रा ईस्ट निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार वरुण सरदेसाई ने कहा कि हम यह चुनाव उद्धव ठाकरे को एक बार फिर मुख्यमंत्री बनाने के लिए लड़ रहे हैं.

एकनाथ शिंदे समेत राज्य के कई बड़े नेताओं ने किया नामांकन
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना के अध्यक्ष एकनाथ शिंदे ने सोमवार को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कोपरी-पचपखड़ी विधानसभा क्षेत्र से नामांकन भर दिया है. ये सीट ठाणे जिले में आती है. नामांकन के दौरान बेटे ऋत्विक और परिवार के सदस्य मौजूद थे. नामांकन दाखिल करने से पहले उन्होंने घर में पूजा अर्चना की. इस सीट से 2019 महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एकनाथ शिंदे जीते थे. इससे पहले 2014 के चुनाव में भी शिवसेना की टीकट पर एकनाथ शिंदे ने 100,420 वोटो से जीत हासिल की थी. वहीं इस सीट से शिवसेना (UBT) ने ठाणे के कद्दावर नेता दिवंगत आनंद दिघे के भतीजे केदार दिघे को चुनावी मैदान में उतारा है.

Advertisement

अब तक किसने, कितने उम्मीदवार घोषित किए

महाविकास अघाड़ी

शिवसेना यूबीटी = 65+15+4= 84
कांग्रेस = 48+23+ 16+12 = 99
राष्ट्रवादी सपा = 45+22 +9+ 6= 82
कुल = 265
बची सीटें = 23

महायुति गठबंधन

भाजपा = 99+22+25 = 146
शिवसेना = 45+20 +13= 78
एनसीपी = 38+7 +4= 49
सहयोगी - 6
कुल = 279
बची सीटें = 9

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement