महाराष्ट्र चुनाव: NCP ने 22 और उम्मीदवार उतारे, अहिल्यानगर शहर से अभिषेक कलमकर को टिकट

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए एनसीपी ने अपनी दूसरी लिस्ट में 22 उम्मीदवारों के नाम जारी किए हैं. एनसीपी कांग्रेस और उद्धव ठाकरे की शिवसेना के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है, जिसमें प्रत्येक पार्टी 85 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इस लिस्ट में प्रमुख नाम जैसे सतीश अण्णा पाटील और सुनीता चारोस्कर शामिल हैं. पहली लिस्ट में 45 उम्मीदवार घोषित किए गए थे.

Advertisement
शरद पवार शरद पवार

सौरभ वक्तानिया

  • मुंबई,
  • 26 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 5:16 PM IST

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए शरद पवार की पार्टी एनसीपी ने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की है. पार्टी ने इस लिस्ट में 22 उम्मीदवारों के नाम जारी किए हैं. एनसीपी कांग्रेस और उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है. तीनों पार्टियों ने 85-85-85 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है. एनसीपी ने इससे पहले 45 उम्मीदवारों के नाम जारी किए थे.

Advertisement

एनसीपी की लिस्ट में 22 उम्मीदवारों के नाम

1. एरंडोल - सतीश अण्णा पाटील
2. गंगापूर - सतीश चव्हाण
3. शहापूर-  पांडुरंग बरोरा
4. परांडा - राहुल मोटे
5. बीड - संदीप क्षीरसागर
6. आर्वी - मयुरा काळे
7. बागलान - दीपिका चव्हाण
8. येवला - माणिकराव शिंदे
9. सिन्नर - उदय सांगळे
10. दिंडोरी - सुनीता चारोस्कर
11. नाशिक पूर्व - गणेश गीते
12. उल्हासनगर - ओमी कलानी
13. जुन्नर - सत्यशील शेरकर
14. पिंपरी - सुलक्षणा शीलवंत
15. खडकवासला - सचिन दोडके
16. पर्वती - अश्विनीताई कदम
17. अकोले - अमित भांगरे
18. अहिल्या नगर शहर - अभिषेक कळमकर
19. माळशिरस  -उत्तमराव जानकर
20. फलटण - दीपक चव्हाण
21. चंदगड - नंदिनीताई भाबुळकर कुपेकर
22. इचलकरंजी - मदन कारंडे

एनसीपी ने पहली लिस्ट में उतारे 45 कैंडिडेट

एनसीपी (एसपी) ने गुरुवार को आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए 45 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी. इस लिस्ट में सबसे चर्चित नाम युगेंद्र पवार का था, जिन्हें बारामती सीट से महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के खिलाफ चुनावी मैदान में उतारा गया है. युगेंद्र, अजित पवार के छोटे भाई श्रीनिवास के बेटे हैं, जिसके कारण इस मुकाबले को और भी रोचक माना जा रहा है.

Advertisement

एनसीपी (एसपी) की इस लिस्ट में अन्य प्रमुख उम्मीदवार भी शामिल हैं. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल को इस्लामपुर से टिकट दिया गया है. जीतेन्द्र आव्हाड को मुम्ब्रा-कालवा से, अनिल देशमुख को काटोल से, हर्षवर्धन पाटिल को इंदापुर से और दिवंगत आर आर पाटिल के बेटे रोहित पाटिल को तासगांव-कवठेमहांकाल से टिकट मिला है. रोहित पाटिल इस चुनाव के साथ राजनीति में एंट्री कर रहे हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement