'...तो बिहार में 200 मंदिर बनाकर दिखाइए', खेसारी लाल यादव का NDA पर तीखा हमला

खेसारी लाल यादव ने सत्तापक्ष पर विकास के मुद्दों से भागने का आरोप लगाया. कहा कि अगर आप इनसे विकास के बारे में सवाल करेंगे, तो ये आपको 'मंदिर-मस्जिद' या 'सनातन' में ले जाएंगे, बकवास करेंगे और वहीं उलझाए रखेंगे..."

Advertisement
खेसारी लाल बोले- रोजगार की बात नहीं करता NDA. (Photo:Screengrab) खेसारी लाल बोले- रोजगार की बात नहीं करता NDA. (Photo:Screengrab)

aajtak.in

  • पटना,
  • 04 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 11:25 AM IST

भोजपुरी गायक-अभिनेता और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता खेसारी लाल यादव बिहार के चुनावी मैदान में हैं. खेसारी ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की प्राथमिकताओं पर एक तीखी टिप्पणी की है. उन्होंने राम मंदिर निर्माण की जरूरत को स्वीकार करते हुए भी रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे बुनियादी मुद्दों पर अधिक ध्यान देने की मांग की.

खेसारी लाल यादव ने सत्ताधारी दल को सीधी चुनौती देते हुए कहा, ''मेरे कहने का मतलब ये था कि राम मंदिर बनना जरूरी है, लेकिन क्या अस्पताल बनाना जरूरी नहीं है? क्या रोजगार जरूरी नहीं है? क्या शिक्षा जरूरी नहीं है?''

Advertisement

उन्होंने जोर देकर कहा कि मंदिर लोगों के भविष्य का निर्धारण नहीं कर सकते हैं.आप हर जगह मंदिर बनाइए, लेकिन क्या मंदिर हमारे बच्चों का भविष्य तय करेंगे? अगर मंदिर हमारे बच्चों का भविष्य तय करते हैं, तो मैं चाहूंगा कि आप बिहार में 200 मंदिर बनाकर दिखाइए कि आपने कितने बच्चों का भविष्य तय किया है... भगवान हमारे हृदय और भक्ति में बसते हैं, मंदिरों में तो बस एक मूर्ति होती है. तो सब कुछ बनाइए. सिर्फ मंदिर क्यों?...  

'NDA सिर्फ नफरत और सनातन की बात करता है'

बिहार चुनाव की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें

बिहार विधानसभा की हर सीट का हर पहलू, हर विवरण यहां पढ़ें

RJD नेता ने NDA सरकार पर 20 साल से सत्ता में रहने के बावजूद औद्योगिक विकास न करने और नफरत फैलाने का आरोप लगाया. कहा कि लोगों को अभी रोजगार चाहिए और NDA कभी रोजगार की बात नहीं करता. वो हमेशा हिंदुत्व और सनातन धर्म, मंदिर-मस्जिद, भारत-पाकिस्तान की बात करता है.

Advertisement

उन्होंने नफरत फैलने का कारण बेरोजगारी को बताया. कहा कि नफरत इसलिए फैलती है क्योंकि लोग बेकार बैठे हैं..."

खेसारी लाल यादव (दाएं) और उनकी पत्नी चंदा को तेजस्वी ने दिलाई RJD की सदस्यता.

खेसारी ने दावा किया कि 20 साल से NDA की सरकार है और एक भी कारखाना नहीं लगा. उन्होंने बिहार के युवाओं के पलायन का दर्द बयान करते हुए कहा कि हमें घर से दूर जाने के लिए ट्रेनें मिलती हैं, लेकिन परिवार के साथ रहने वाली नौकरियां नहीं.

RJD नेता आखिर में कहा, "हम पैसे नहीं मांग रहे. हमें काम दो. हम कमाएंगे और अपने बच्चों का पालन-पोषण करेंगे. लेकिन ये हमें कभी काम नहीं देते." 

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement