तमिलनाडु: PMK ने TVK को दिया जाति आधारित सर्वे आंदोलन में शामिल होने का न्योता, गठबंधन की अटकलें तेज

तमिलनाडु में पीएमके-टीवीके बीच गठबंधन के बीच अटकलें तेज हो गई हैं. अनबुमणी रामदास ने विजय की टीवीके को 17 दिसम्बर के राज्यव्यापी जाति सर्वे आंदोलन में शामिल होने का न्योता दिया है. इस न्योते से प्रदेश में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है.

Advertisement
पीएमके ने टीवीके को जाति सर्वे आंदोलन में बुलाया (Photo: ITG) पीएमके ने टीवीके को जाति सर्वे आंदोलन में बुलाया (Photo: ITG)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 8:58 AM IST

तमिलनाडु में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाला है. उससे पहले प्रदेश में राजनीतिक हलचल तब तेज हो गई जब अनबुमणी रामदास के नेतृत्व वाली पीएमके ने अभिनेता विजय की पार्टी टीवीके को 17 दिसम्बर को होने वाले राज्यव्यापी जाति आधारित सर्वे आंदोलन में शामिल होने का निमंत्रण भेजा. 

यह निमंत्रण पीएमके नेता और वकील के बालू ने टीवीके के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर सौंपा. इसके बाद से ही राजनीतिक गलियारों में संभावित गठबंधन की अटकलें तेज हो गई हैं.

Advertisement

टीवीके की स्थापना के समय से ही पार्टी जाति आधारित सर्वे के समर्थन में रही है, जबकि पीएमके लंबे समय से राज्य में सर्वे कराए जाने की मांग करती रही है. पीएमके का कहना है कि यह सर्वे रिजर्वेशन को सबूत आधारित बनाने और नीतियों को बेहतर बनाने के लिए जरूरी है. 

के बालू ने मीडिया से कहा कि टीवीके को आंदोलन में शामिल होना चाहिए क्योंकि दोनों पार्टियों का मत इस मुद्दे पर एक जैसा है. उन्होंने कहा कि कई अन्य दलों को भी न्योता दिया गया है, लेकिन डीएमके को नहीं, क्योंकि पार्टी के अनुसार डीएमके इस सर्वे के पक्ष में नहीं है.

यह भी पढ़ें: तमिलनाडु: DMK को बड़ा झटका, TVK में शामिल हुए दिग्गज नेता नंजिल संपत

हालांकि मुख्यमंत्री एमके स्टालिन पहले ही विधानसभा में एक प्रस्ताव पास कर चुके हैं, जिसमें केंद्र से राष्ट्रीय जनगणना के साथ जाति आधारित जनगणना जोड़ने की मांग की गई थी. उनका कहना है कि कानूनी अधिकार केंद्र के पास है और इसलिए सर्वे वही करा सकता है.

Advertisement

इसी बीच पीएमके के भीतर भी तनाव उजागर हुआ है. अनबुमणी रामदास ने आंदोलन की घोषणा की, लेकिन पार्टी के संस्थापक डॉ. एस रामदास के समर्थक नेताओं ने कहा कि यह निर्णय उनकी सहमति के बिना लिया गया है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement