'मैंने केवल एक हैं तो सेफ हैं का विचार रखा, लोगों ने इसे अपना लिया', महाराष्ट्र BJP वर्कर्स से बोले PM मोदी

महाराष्ट्र के बीजेपी बूथ कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आप सभी कार्यकर्ता भाजपा के मजबूत सिपाही हैं इसलिए घर-घर जाकर लोगों से मिले और उनके विचार जानें. पीएम ने कहा कि आप लोग मोदी के सीधे प्रतिनिधि हैं.लोग आपसे अपनी आशाएं, आकांक्षाएं बता कर आश्वस्त होते हैं। उन्हें लगता है कि आपसे बता दिया तो मोदी को बता दिया.

Advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:40 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को नमो ऐप के माध्यम से महाराष्ट्र के बीजेपी के बूथ कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद किया. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि अगले कुछ दिन बहुत अहम साबित होने हैं और आप लोगों को बीजेपी और महायुति का संदेश लोगों के घर-घर जाकर पहुंचाना है. पीएम ने कहा केवल पर्चा देकर फॉर्मेल्टी नहीं करनी है बल्कि लोगों के घर जाकर उनके मन को जानना है.

Advertisement

पीएम ने कहा, 'महाराष्ट्र के लोग महायुति सरकार के ढाई वर्ष के कार्यकाल से बहुत प्रभावित हैं. मैं जहां-जहां गया हूं, मैंने ये प्यार देखा है. वो भी चाहते ​हैं​ कि अगले पांच साल यही सरकार रहनी चाहिए. महाराष्ट्र में गूंज रहा है- भाजप-महायुती आहे, तर गती आहे, महाराष्ट्राची प्रगती आहे.'

अघाड़ी वाले जाति में लड़ा रहे हैं- पीएम मोदी

विपक्ष को निशाने पर लेते हुए PM नरेंद्र मोदी ने कहा, 'ये जातियों के खिलाफ बोलते हैं, जातियों को तोड़ने की बातें करते है. उनको पता है SC ST OBC ये एक हैं इनकी ताकत बहुत ज्यादा है इसलिए उनको राजनीती करनी है तो इनको लगता है की इनके टुकड़े कर दो. महायुति सरकार, समाज के हर वर्ग के सशक्तिकरण का प्रयास कर रही है.यही फर्क है, हमारी और अघाड़ी वालों की सरकार में और इस फर्क को लोग महसूस कर रहे हैं.' 

Advertisement

अपने चुनावी नारे का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा,'महाराष्ट्र के लोग जानते हैं की उनकी एकता बहुत मूल्यवान है, जब मैंने लोगों के बीच जाकर "एक हैं तो सेफ हैं' का विचार रखा तो लोगों ने उसे तुरंत अपना लिया, ये विचार उनके मन में पहले से था मैंने सिर्फ उसे आवाज दी है लेकिन ये अघाड़ी वाले हमारी एकता पर अलग से तरीके से वार कर रहे हैं. ये एक जाति को दूसरी जाति से लड़ा रहे हैं.'

यह भी पढ़ें: मोदी की रैली से अजित पवार के दूरी बनाने के पीछे नाराजगी है या कोई रणनीति? | Opinion

महाराष्ट्र के लोग जानते हैं एकता- पीएम

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, महाराष्ट्र के लोग आपसी एकता को समझते हैं लेकिन ये अघाड़ी वाले समाज को तोड़ने के लिए जातियों को आपस में लड़ाना चाहते हैं...अघाड़ी वालों की साज़िश पर लोगों में क्या चल रहा है....ये जातियों के खिलाफ बोलते हैं. जातियों को तोड़ने की बात करते हैं उसका क्या है. उसका असर क्या है. महाराष्ट्र की धरती ने ऐसे अनेक महापुरुषों को जन्म दिया है जिन्होंने देश की एकता के लिए बलिदान दिया है. हर मराठी मानुष छत्रपति शिवाजी महाराज से प्रेरणा लेता है. इसलिए महाराष्ट्र के लोग जानते हैं कि उनकी एकता बहुत मूल्यवान है. जब मैंने लोगों के बीच जाकर एक हैं तो सेफ हैं ये विचार रखा तो लोगों ने उसे तुरंत अपना लिया.'

Advertisement

कांग्रेस का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'हमारी सरकार का विजन है कि हम मिलकर इतना विकास करें कि हर किसी को आगे बढ़ने का अवसर मिले. कांग्रेस को अपना इतिहास पता है, जब तक देश में SC-ST-OBC समाज जागरूक नहीं हुआ था, तब तक केंद्र में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार बनती थी. लेकिन जब से SC-ST-OBC समाज एकजुट हुआ है, तब से कांग्रेस की स्थिति कमजोर होती चली गई. इसलिए कांग्रेस अब SC-ST-OBC समाज को इतना तोड़ देना चाहती है कि कांग्रेस के खिलाफ कोई ताकत ही न बचे.' 

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी का हेलिकॉप्टर झारखंड के गोड्डा में फंसा, कांग्रेस का आरोप- PM मोदी की सभा के कारण नहीं मिल रही क्लीयरेंस

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement