PM मोदी ने कर्पूरी ठाकुर की धरती से फूंका बिहार चुनाव का बिगुल, जंगलराज पर RJD-कांग्रेस को घेरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को समस्तीपुर में जननायक कर्पूरी ठाकुर के पैतृक गांव पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और यहीं से बिहार चुनाव में बीजेपी और एनडीए के प्रचार अभियान की शुरुआत की. कर्पूरी ग्राम में पीएम मोदी ने कर्पूरी ठाकुर के परिजनों से भी मुलाकात की.

Advertisement
पीएम मोदी ने जननायक कर्पूरी ठाकुर को उनके पैतृक गांव समस्तीपुर में श्रद्धांजलि दी. (Photo: ITG) पीएम मोदी ने जननायक कर्पूरी ठाकुर को उनके पैतृक गांव समस्तीपुर में श्रद्धांजलि दी. (Photo: ITG)

aajtak.in

  • समस्तीपुर,
  • 24 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 5:07 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को समस्तीपुर में स्थित भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर के गांव से बीजेपी और एनडीए के लिए अपने बिहार चुनाव ​अभियान की शुरुआत की. उनका विमान सुबह 10:30 बजे के करीब दरभंगा एयरपोर्ट पर लैंड हुआ. यहां से वह हेलीकाप्टर से समस्तीपुर के दूधपुरा पुलिस लाइन में बने हेलीपैड पर पहुंचे. 

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यहां पीएम मोदी का स्वागत किया. इसके बाद दोनों सड़क मार्ग से बिहार के दो बार सीएम रहे जननायक कर्पूरी ठाकुर के पैतृक गांव 'कर्पूरी ग्राम' पहुंचे. पीएम मोदी ने यहां कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने नीतीश कुमार, चिराग पासवान और उपेंद्र कुशवाहा समेत एनडीए के सहयोगियों के साथ समस्तीपुर में एक जनसभा को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि बिहार के लोग जंगलराज को कभी पास नहीं आने देंगे और इस बार एनडीए को अब तक का सबसे बड़ा जनादेश देकर जिताएंगे. 

Advertisement

इस बार NDA जीत के पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ेगा 

पीएम मोदी ने कहा, 'इस बार बिहार में भी नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए जीत के अपने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाला है. इन चुनावों में बिहार एनडीए को अब तक का सबसे बड़ा जनादेश देगा. आज बिहार का ऐसा कोई कोना नहीं है, जहां विकास का कोई भी कोई काम न हो रहा हो. आपको कोई न कोई विकास का काम चलता हुआ जरूर दिखाई देगा. एनडीए सरकार सड़क, बिजली, पानी, इंटरनेट, गैस कनेक्शन... इनको सिर्फ सुविधा नहीं मानती, ये सशक्तिकरण और समृद्धि के भी माध्यम हैं.'

बिहार चुनाव की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें

बिहार विधानसभा की हर सीट का हर पहलू, हर विवरण यहां पढ़ें

महागठबंधन वालों ने जननायक उपाधि चुराया

पीएम मोदी ने कहा, 'हम जननायक कर्पूरी ठाकुर की प्रेरणा से सुशासन को समृद्धि में बदल रहे हैं, लेकिन दूसरी तरफ आरजेडी और कांग्रेस वाले क्या कर रहे हैं और क्या कह रहे हैं ये आपको मुझसे ज्यादा पता है, मुझे आपको याद दिलाने की जरूरत नहीं है. ये हजारों करोड़ रुपए के घोटालों में जमानत पर चल रहे लोग हैं. और जो जमानत पर है वो चोरी के मामले में जमानत पर हैं. इनकी चोरी की आदत ऐसी है कि अब जननायक की उपाधि की चोरी करने में जुटे हैं. बिहार के लोग जननायक कर्पूरी बाबू का ये अपमान कभी नहीं सहेंगे.'  

Advertisement

अब बिहार को 'लालटेन' की कोई जरूरत नहीं

समस्तीपुर की चुनावी रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भीड़ से अपने मोबाइल फोन की फ्लैश लाइट जलाने का आग्रह करते हुए कहा, 'जब इतनी रोशनी है, तो क्या हमें अब भी लालटेन की आवश्यकता है?' यह राजद के चुनाव चिन्ह पर उनका सीधा कटाक्ष था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय में बिहार को जितना पैसा मिला था उससे तीन गुना ज्यादा पैसा भाजपा, एनडीए की सरकार ने बिहार के विकास के लिए दिया है. जब तीन गुना पैसा आएगा तो विकास भी तीन गुना ज्यादा होगा ही होगा. उन्होंने कहा कि समस्तीपुर से पूर्णिया के लिए सिक्स लेन हाइवे बन रहा है. नई रेल लाइनें बन रही हैं, वंदे भारत जैसी ट्रेनें चल रही हैं, बिहार में बिजली के नए-नए कारखाने लग रहे हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement