Patparganj Avadh Ojha Result: डेब्यू मैच में 'डक' हो गए गुरु अवध ओझा... पटपड़गंज से चुनाव हारे, रवींद्र नेगी ने दी मात

Patparganj Vidhan Sabha Chunav Results: दिल्ली की पटपड़गंज विधानसभा सीट पर बीजेपी की ओर से रविंद्र सिंह नेगी ने जीत दर्ज की है. उन्होंने आम आदमी पार्टी के अवध ओझा को 28072 वोटों से मात दे दी है.

Advertisement
Patparganj Vidhan Sabha Chunav Results 2025 Patparganj Vidhan Sabha Chunav Results 2025

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 8:55 AM IST

Patparganj Vidhan Sabha Chunav: दिल्ली की पटपड़गंज विधानसभा सीट पर वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है और भाजपा के रविंद्र सिंह नेगी ने यहां जीत का परचम लहराया है. उन्होंने आम आदमी पार्टी के अवध ओझा को कुल 28072 वोटों से हराया है. वह आम आदमी पार्टी की ओर से अपना पहला चुनाव लड़ रहे थे. इसमें वह बुरी तरह से मात खा गए. कई राउंड में लगातार रविंद्र नेगी लीड करते रहे. कांग्रेस के अनिल कुमार ने 16549 वोट के साथ तीसरे नंबर पर रहे.

Advertisement

Delhi Election Results 2025 के सभी अपडेट्स जानने के लिए यहां क्लिक करें 

UPDATES:

01:55 PM: पटपड़गंज विधानसभा सीट पर बीजेपी के रविंद्र सिंह नेगी ने कुल 74060 वोट हासिल किए और जीत दर्ज की है.

01:14 PM: बीजेपी के रविंद्र नेगी ने लगातार बढ़त बनाई हुई है. वे 25681 वोट से आगे चल रहे हैं.

12:52 PM: आदमी पार्टी के अवध ओझा 23280 वोट से पीछे चल रहे हैं.

12:26 PM: इस बीच अवध ओझा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा-  'ये मेरी व्यक्तिगत हार है. मैं लोगों से कनैक्ट नहीं कर पाया. एक महीने में मैं जितने लोगों से जुड़ सका, उतना वोट ही मुझे मिला. कल से जा रहा हूं, फिर लोगों से मिलूंगा और अगला विधानसभा चुनाव फिर पटपड़गंज से ही लड़ूंगा.इसके अलावा पार्टी की हार को लेकर अभी मैं कुछ नहीं कह सकता हूं.'

Advertisement

12:18 PM: अवध ओझा 21270 वोट से पीछे चल रहे हैं.

12:02 PM: रविंद्र सिंह नेगी 18699 वोटों से आगे चल रहे हैं. उन्होंने लगातार बढ़त बनाई हुई है.

11:46 AM: पटपड़गंज विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के अवध ओझा 15616 वोट से पीछे चल रहे हैं.

11:27 AM: भाजपा के रविंदर सिंह नेगी 12820 वोटों से आगे चल रहे हैं.

11:00 AM: काउंटिंग के बीच पटपड़गंज विधानसभा सीट से भाजपा के रविंदर सिंह नेगी ने CWG स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स मतगणना केंद्र पर AAP के उम्मीदवार अवध ओझा से हाथ मिलाया. इसका एक वीडियो भी सामने आया है.

 10:38 AM: बीजेपी के रविंद्र नेगी ने 9347 वोटों से बढ़त बनाई हुई है.

10:25 AM: अवध ओझा वोटों से पीछे चल रहे हैं. बीजेपी के रविंद्र नेगी ने अभी भी बढ़त बनाई हुई है.

10:09 AM: रविंद्र नेगी 5596 वोटों से आगे चल रहे हैं.

Patel Nagar, Delhi Vidhan Sabha Chunav Results 2025 Live: Patel Nagar में अबकी कब मतदान हुआ? कितने प्रतिशत लोगों ने मताधिकार का इस्तेमाल किया?

09:38 AM: पहले राउंट की काउंटिंग पूरी हो चुकी है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार रविंद्र नेगी 1971  वोटों से आगे चल रहे हैं.

09:12 AM: बीजेपी कैंडिडेट रविंद्र सिंह नेगी,AAP उम्मीदवार अवध ओझा से 131 वोटों से आगे हैं.

09:08 AM: पटपड़गंज में भारतीय जनता पार्टी के रविंद्र सिंह नेगी ने लगातार बढ़त बनाई हुई है.

Advertisement

Moti Nagar, Delhi Vidhan Sabha Chunav Results 2025 Live: Moti Nagar में अबकी कब मतदान हुआ? कितने प्रतिशत लोगों ने मताधिकार का इस्तेमाल किया?

08:56 AM: दिल्ली के विधानसभा चुनाव में पर इस बार महिला मतदाताओं ने 60.92% और पुरुष वोटर्स ने 60.21%  वोट डाले थे.

08.35 AM- दिल्ली में 50 से ज्यादा सीटों पर शुरुआती रुझान आ गए हैं.

08.17 AM- आप के अवध ओझा पीछे चल रहे हैं जबकि भाजपा के रविंद्र सिंह नेगी आगे हैं.

Karol Bagh, Delhi Vidhan Sabha Chunav Results 2025 Live: Karol Bagh में अबकी कब मतदान हुआ? कितने प्रतिशत लोगों ने मताधिकार का इस्तेमाल किया?

08.00 AM- वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है और जल्द ही रुझान आने लगेंगे.

7.35 AM- पटपड़गंज विधानसभा सीट पर 60.75 प्रतिशत वोटिंग हुई थी.

7.30 AM- पटपड़गंज में मुकाबला तगड़ा है. ओझा एक नया और ऊर्जावान चेहरा हैं. वहीं नेगी यहां के मतदाताओं के लिए एक जाना-पहचाना नाम हैं.

Ballimaran, Delhi Vidhan Sabha Chunav Results 2025 Live: Ballimaran में अबकी कब मतदान हुआ? कितने प्रतिशत लोगों ने मताधिकार का इस्तेमाल किया?

बता दें कि AAP की तरफ से पहले मनीष सिसोदिया को इस सीट से चुनाव लड़ाया जाता था और वे दो बार यहां से विधायक भी रहे हैं. लेकिन इस बार पार्टी ने हाल ही में AAP में शामिल हुए अवध ओझा पर दांव लगाया है जबकि सिसोदिया को जंगपुरा से टिकट दिया गया है.

Advertisement

साल 2001 की जनगणना के अनुसार पटपड़गंज की जनसंख्या लगभग 34,409 थी, जिसमें पुरुष जनसंख्या का 55% और महिलाएं 45% हैं. पटपड़गंज की औसत साक्षरता दर 70% है, जिसमें पुरुष साक्षरता 74% है, और महिला साक्षरता 64% है.

Delhi Result 2025 Full List Of Winners देखने के लिए यहां क्लिक करें 

Matia Mahal, Delhi Vidhan Sabha Chunav Results 2025 Live: Matia Mahal में अबकी कब मतदान हुआ? कितने प्रतिशत लोगों ने मताधिकार का इस्तेमाल किया?

पटपड़गंज में दो बार से जीतते रहे हैं मनीष सिसोदिया 

2020 दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणामों की बात करें तो आप के मनीष सिसोदिया को 70,163 वोट मिले थे और उन्होंने जीत दर्ज की थी. तब भाजपा के रविंदर सिंह नेगी को 66,956 वोट मिले थे. वहीं कांग्रेस के लक्ष्मण रावत को 2,802 वोट मिले थे.

Milkipur By Election Result के सभी अपडेट्स जानने के लिए यहां क्लिक करें 

उसके पहले 2015 दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी आप के मनीष सिसोदिया ने 75,477 वोटों के साथ जीत दर्ज की थी. तब भाजपा के विनोद कुमार बिन्नी को 46,716 वोट मिले थे और कांग्रेस के अनिल कुमार को 16,260 वोट मिले थे.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement