चेतन आनंद नबीनगर सीट से जीते, RJD के आमोद कुमार को 112 वोट से हराया

नबीनगर सीट स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और बिहार के पहले उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री अनुग्रह नारायण सिन्हा की विधानसभा सीट भी रही है. इस सीट पर लड़ाई चेतन आनंद और आमोद चंद्रवंशी के बीच थी. लेकिन कड़ी टक्कर के बाद चेतन आनंद ने आमोद चंद्रवंशी को हरा दिया.

Advertisement
नबीनगर विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2025. (Photo: ITG) नबीनगर विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2025. (Photo: ITG)

aajtak.in

  • औरंगाबाद,
  • 14 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 6:47 AM IST

Nabinagr Assemby Election Result 2025: नबीनगर विधानसभा सीट पर आखिरी राउंड की गिनती तक कड़ी फाइट देखने को मिली. यहां से चेतन आनंद को जीत मिली है. जबकि आरजेडी के आमोद चंद्रवंशी को सिर्फ 112 वोट से हार मिली है. नबीनगर, बिहार के मगध क्षेत्र में स्थित एक प्रखंड है, जो औरंगाबाद जिले का हिस्सा है. बिहार में 6 नवंबर और 11 नवंबर को दो चरणों में हुए 243 सदस्यीय विधानसभा चुनावों में 67.13 प्रतिशत मतदान का ऐतिहासिक रिकॉर्ड दर्ज किया गया था. कुल 7.45 करोड़ मतदाताओं ने इस दौरान वोट डाला था.

Advertisement

बिहार विधानसभा चुनाव की बात करें तो सत्तारूढ़ एनडीए ने बिहार में महागठबंधन को धूल चटाकर सत्ता बरकरार रखी. जिससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कद और बढ़ा है. वहीं, कांग्रेस व उसकी सहयोगी राजद को करारा झटका लगा है.

यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव में हार के बाद पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- मैंने ये लड़ाई...

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की जीत का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि इसके दो मुख्य घटक दल - भाजपा और जद(यू) - 101-101 सीटों पर चुनाव लड़कर अपनी 85 प्रतिशत से ज़्यादा की सीटों पर जीत की ओर अग्रसर हैं.

बिहार चुनाव की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें

बिहार विधानसभा की हर सीट का हर पहलू, हर विवरण यहां पढ़ें

माकपा महासचिव एम ए बेबी ने कहा कि नतीजे "काफी अप्रत्याशित" थे और उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि विपक्षी गठबंधन को और अधिक एकजुट प्रयास करने की ज़रूरत है. उन्होंने बताया, "हमारा आकलन था कि चुनाव आयोग के दुरुपयोग, बिहार में बेरोज़गारी की स्थिति और लोकतांत्रिक शासन की कमी पर हमने जो व्यापक अभियान चलाया था, उससे हमें महागठबंधन की जीत की उम्मीद थी. लेकिन अब गठबंधन को एक बड़ा झटका लगा है."

Advertisement

बेबी ने सत्तारूढ़ एनडीए पर सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करने, तरह-तरह के हथकंडे अपनाने और चुनाव जीतने के लिए "भारी मात्रा में धन" का इस्तेमाल करने का भी आरोप लगाया. बिहार चुनाव दिखाते हैं कि भाजपा को हराने के लिए विपक्षी दलों को और अधिक एकजुट प्रयास करने होंगे. माकपा इन परिणामों के पीछे के अन्य कारकों की विस्तार से जांच करेगी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement