'BJP की राजनीतिक फसल बढ़ रही, खराब हिस्से पर छिड़कना होगा कीटनाशक', बोले नितिन गडकरी

बीजेपी के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी ने पार्टी में शामिल हो रहे नेताओं पर टिप्पणी करते हुए कहा कि जैसे फसल में बीमारियां बढ़ती हैं, वैसे ही पार्टी में आने वाले लोगों के साथ कुछ समस्याएं भी आती हैं. साथ ही उन्होंने महाराष्ट्र चुनाव में अपनी सीमित भूमिका का जिक्र किया.

Advertisement
BJP नेता नितिन गडकरी. BJP नेता नितिन गडकरी.

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 09 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:36 PM IST

बीजेपी के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी अपने बेबाक बयानों के लिए जाने जाते हैं. मुंबई तक को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने बीजेपी की मौजूदा स्थिति और कई अहम मुद्दों पर खुलकर बात की. 

गडकरी ने कहा कि बीजेपी में अलग-अलग पार्टियों के नेताओं और कार्यकर्ताओं का आना जारी है. उन्होंने कहा, 'बीजेपी कार्यकर्ताओं की पार्टी है. नए लोग अलग-अलग कारणों से आ रहे हैं. उन्हें प्रशिक्षित करना, विचारधारा सिखाना और उन्हें अपना कार्यकर्ता बनाना हमारी जिम्मेदारी है. हमारी कोशिश जारी है. हजारों कार्यकर्ता मेहनत करते हैं, पर कभी एक कार्यकर्ता की गलत बात उन हजारों की मेहनत पर पानी फेर देती है.'

Advertisement

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: कांग्रेस शासित मुख्यमंत्रियों का BJP पर आरोप, महायुति ने पूरे नहीं किए अपने वादे

गडकरी ने आगे कहा, 'हमारे देश में मतभेद कोई समस्या नहीं है, लेकिन सोच का अभाव एक समस्या है. सुविधाजनक राजनीति महत्वपूर्ण नहीं है, बल्कि विचारधारा के साथ की जाने वाली राजनीति महत्वपूर्ण है.'

बीजेपी में अन्य पार्टियों से आए नेताओं और कार्यकर्ताओं के कारण कभी-कभी समस्याएं उत्पन्न होती हैं. इस पर गडकरी ने कहा, 'जैसे-जैसे फसल बढ़ती है, बीमारियां भी बढ़ती हैं. बीजेपी में बहुत फसल है, जो अच्छे अनाज के साथ कुछ बीमारियां भी लाती है, इसलिए हमें ऐसी बीमार फसल पर कीटनाशक का छिड़काव करना पड़ता है.'

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र BJP अध्यक्ष की ट्रस्ट को नियमों के विरुद्ध मिली जमीन? लोकायुक्त ने शिकायत का लिया संज्ञान

2024 के लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र, जो बीजेपी का गढ़ माना जाता था, में पार्टी को निराशाजनक प्रदर्शन का सामना करना पड़ा था. केवल नितिन गडकरी ही अपनी सीट बचा पाए थे. इस चुनावी हार के बाद बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र के बीजेपी नेताओं के साथ कई बैठकें कीं, लेकिन इन बैठकों में गडकरी नहीं दिखे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: आदित्य ठाकरे के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे मिलिंड देवड़ा, शिंदे की शिवसेना के टिकट पर उतर सकते हैं मैदान में

इस सवाल पर गडकरी ने कहा, 'मेरी महाराष्ट्र में कोई भूमिका नहीं है, यहां के नेता सक्षम हैं. उन्हें मेरी जरूरत नहीं है, लेकिन जब भी मेरी मदद की जरूरत होगी, मैं उपलब्ध रहूंगा.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement