महाराष्ट्र चुनावः शरद गुट ने जारी की 45 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, अजित पवार के खिलाफ भतीजे को दिया टिकट

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर शरद गुट ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है, पार्टी की ओर से 45 कैंडिडेट्स के नाम का ऐलान किया है. एनसीपी (एसपी) ने 45 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करते हुए जितेंद्र आव्हाड को मुंब्रा सीट से, कोरेगांव से शशिकांत शिंदे, वास्मत से जयप्रकाश दांडेगांवकर, जलगांव ग्रामीण से गुलाबराव देवकर को टिकट दिया है.

Advertisement
शरद पवार गुट ने 45 कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट जारी कर दी है (फाइल फोटो- पीटीआई) शरद पवार गुट ने 45 कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट जारी कर दी है (फाइल फोटो- पीटीआई)

ओमकार

  • मुंबई,
  • 24 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 8:06 PM IST

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर शरद गुट ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है, पार्टी की ओर से 45 कैंडिडेट्स के नाम का ऐलान किया है. एनसीपी (एसपी) के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने पहली लिस्ट जारी की है. शरद गुट ने जयंत पाटिल को इस्लामपुर विधानसभा सीट से, अनिल देशमुख को काटोल सीट से, राजेश टोपे को घनसावंगी से तो बालासाहेब पाटिल को कराड नॉर्थ सीट से टिकट दिया गया है.

Advertisement

किसे कहां से मिला टिकट?

एनसीपी (एसपी) ने 45 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करते हुए जितेंद्र आव्हाड को मुंब्रा सीट से, कोरेगांव से शशिकांत शिंदे, वास्मत से जयप्रकाश दांडेगांवकर, जलगांव ग्रामीण से गुलाबराव देवकर, इंदापुर-हर्षवर्धन पाटिल, राहुरी सीट से प्राजक्ता तनपुरे, शिरूर से अशोक पवार, शिराला सीट से मानसिंह नाइक, विक्रमगढ़ से सुनील भुसारा, करजग जामखेड से रोहित पवार, अहेरी सीट से भाग्यश्री अत्राम, बानापुर से रुकुकुमार उर्फ ​​​​बबलू चौधरी, मुरबाड से सुभाष पवार, घाटकोपर ईस्ट से राखी जाधव, अंबेगांव से देवदत्त निकम, बारामती से युगेंद्र पवार को टिकट दिया है.

अजित पवार के भतीजे हैं युगेंद्र

बता दें कि शरद पवार ने बारामती विधानसभा सीट पर अजित पवार के खिलाफ युगेंद्र पवार को उतारा है. युगेंद्र पवार, शरद पवार के पोते और अजित पवार के भाई श्रीनिवास पवार के बेटे हैं. 

Advertisement

'अगले 2 दिन में कर देंगे बाकी उम्मीदवारों की घोषणा'

जयंत पाटिल ने कहा कि उम्मीदवारों पर हम चर्चा करेंगे और अगले 2 दिन में बाकी उम्मीदवारों की घोषणा कर देंगे. गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर उन्होंने कहा कि हमारे अलायंस में 3-4 पार्टियों के अलावा कई और पार्टियां हैं. इस पर आज स्पष्ट रूप से नहीं कहा जा सकता. अभी चर्चा चल रही है. कल या परसों तक घोषणा कर दी जाएगी. अणुशक्तिनगर (नवाब मलिक सीट) पर उन्होंने कहा कि यह हमारी सीट है. हम कल तक उम्मीदवार घोषित कर देंगे.

बारामती सीट पर चाचा-भतीजा आमने-सामने

इससे पहले अजित गुट ने 38 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी, इसमें 95% मौजूदा विधायकों को फिर से टिकट दिया गया है. इस सूची में प्रमुख नेताओं में नवाब मलिक और सना मलिक का नाम शामिल नहीं है. जबकि अजित पवार खुद बारामती विधानसभा सीट चुनाव ताल ठोक रहे हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement