'कल को दाऊद भी आए तो ये पार्टी में ले लेंगे', महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने BJP को घेरा

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में दाऊद की भी एंट्री हो गई है. नागपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कल को दाऊद भी आ जाए तो ये पार्टी में ले लेंगे.

Advertisement
नाना पटोले नाना पटोले

योगेश पांडे

  • नागपुर,
  • 13 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:06 PM IST

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए राजनीतिक पार्टियां चुनाव प्रचार में जुट गई हैं. चुनाव प्रचार में नेता विपक्षी पार्टियों पर तंज भी कस रहे हैं और घेर भी रहे हैं. इसी बीच महाराष्ट्र के चुनाव में दाऊद की एंट्री हो गई है. नागपुर में महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने एक चुनावी जनसभा में बीजेपी को घेरा है. 

Advertisement

पटोले ने कहा कि इनका (बीजेपी) जो पावर जिहाद चल रहा है, कल दाऊद भी इनकी पार्टी से खड़ा होगा सत्ता के लिए तो ये लोग तैयार हो जाएंगे. पटोले ने कहा कि बीजेपी को नवाब मालिक के बारे में जनता को बताना चाहिए. पटोले ने कहा कि जिसका दाऊद के साथ संबंध था और जिस नवाब मालिक को इन लोगों ने 17 महीने की जेल की, वो इनका कैंडिडेट है. यहां वो बंटोगे तो कटोगे की बात करते हैं.

यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग न्यूज: नाना पटोले और संजय राउत के बीच मतभेद वाली बयानबाजी, MVA में बढ़ा मतभेद?

इससे पहले पटोले ने फडणवीस पर दिया था बयान

इससे पहले महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने फडणवीस पर बयान दिया था. उन्होंने महाराष्ट्र के अकोला में अपनी स्पीच में कहा था कि बीजेपी को कुत्ता बनाने का वक्त आया है. अब बीजेपी को इस महाराष्ट्र से हटाने का वक्त आ गया है. झूठ का पुलिंदा लेकर सत्ता में आई इस पार्टी को अब उसकी जगह दिखाने का वक्त आ गया है. उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी वाले खुद को भगवान समझते हैं, इनकी मस्ती बढ़ गई है. दिल्ली वाले खुद को विश्वगुरू समझते हैं. महाराष्ट्र में फडणवीस खुद को भगवान समझते है. इसलिए समय आ गया है कि इनकी सत्ता की गर्मी निकाल दी जाए, इनको इनकी जगह दिखा दी जाए.

Advertisement

नाना पटोले ने कहा कि बीजेपी संविधान की बात करते वक्त राहुल गांधी द्वारा हाथ में रखी गई किताब और मुसलमानों को आरक्षण दिए जाने के बारे में झूठ फैला रही है. अपनी पार्टी के उम्मीदवार साजिद खान पठान के लिए अकोला में एक रैली में बोलते हुए पटोले ने कहा कि बीजेपी की सोच मनुस्मृति से निकलती है और बीजेपी पर लोगों को गरीब बनाए रखने का आरोप लगाया, जिससे कुछ खास लोग शासन करते रहें.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement