'केरल में बीजेपी सरकार की नींव पड़ गई है...', तिरुवनंतपुरम की रैली में बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल दौरे में अमृत भारत ट्रेनों सहित कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया. उन्होंने कनेक्टिविटी, स्टार्टअप, विज्ञान और हेल्थकेयर में निवेश पर जोर दिया.

Advertisement
पीएम मोदी ने केरल के तिरुवनंतपुरम में जनता को संबोधित किया (Photo: X/BJP4India) पीएम मोदी ने केरल के तिरुवनंतपुरम में जनता को संबोधित किया (Photo: X/BJP4India)

aajtak.in

  • ,
  • 23 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 12:47 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चुनावी राज्य केरल के दौरे पर हैं. इसके बाद वे तमिलनाडु भी जाएंगे. इन कार्यक्रमों के तहत, वह कई डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास भी शामिल है. केरल और तमिलनाडु दोनों ही भारतीय जनता पार्टी (BJP) के लिए दक्षिणी भारत के बड़े सियासी नजरिए से एक बड़ी ताकत के रूप में उभरने के महत्वाकांक्षी लक्ष्य के लिए बेहद अहम है.

Advertisement

केरल पहुंचते ही पीएम मोदी ने तीन नई अमृत भारत ट्रेनों, नागरकोइल-मंगलुरु, तिरुवनंतपुरम-तांबरम, तिरुवनंतपुरम-चार्लापल्ली और त्रिशूर और गुरुवयूर के बीच एक नई यात्री ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. 

तिरुवनंतपुरम में जनसभा को संबोधित करते हुए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि केरल में बीजेपी सरकार की नींव पड़ गई है. केंद्र में NDA सरकार कनेक्टिविटी, विज्ञान और इनोवेशन, और हेल्थकेयर में महत्वपूर्ण निवेश कर रही है. उन्होंने कहा, "केरल में CSIR इनोवेशन हब का उद्घाटन, साथ ही मेडिकल कॉलेज में रेडियो सर्जरी सेंटर की शुरुआत, केरल को विज्ञान, इनोवेशन और हेल्थकेयर के लिए एक प्रमुख केंद्र के रूप में स्थापित करने में मदद करेगा."

'तिरुवनंतपुरम की उपेक्षा...'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "दशकों से LDF और UDF दोनों ने तिरुवनंतपुरम की उपेक्षा की है, जिससे शहर को बुनियादी सुविधाओं और इंफ्रास्ट्रक्चर से वंचित रखा गया है. लेफ्ट और कांग्रेस हमारी जनता की ज़रूरतों को पूरा करने में लगातार नाकाम रहे हैं. हालांकि, हमारी BJP टीम ने पहले ही एक विकसित तिरुवनंतपुरम की दिशा में काम करना शुरू कर दिया है."

Advertisement

उन्होंने आगे कहा कि इस शहर के लोगों से, मैं कहता हूं. विश्वास रखें- जो बदलाव बहुत पहले हो जाना चाहिए था, वह आखिरकार आ रहा है. तिरुवनंतपुरम, पूरे देश के लिए, एक मॉडल शहर बनेगा. मैं तिरुवनंतपुरम को भारत के सबसे अच्छे शहरों में से एक बनाने के लिए अपना पूरा समर्थन देता हूं.

'एक शहर से शुरू हुई यात्रा...'

पीएम मोदी ने कहा, "यहां मौजूद लेफ्ट-झुकाव वाले ग्रुप शायद मुझे पसंद न करें. लेकिन, मुझे सच बताने दीजिए. 1987 से पहले, गुजरात में BJP एक छोटी पार्टी थी. 1987 में, पहली बार BJP ने अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन पर कंट्रोल हासिल किया- ठीक वैसे ही जैसे पार्टी ने हाल ही में तिरुवनंतपुरम में जीत हासिल की है. तब से, गुजरात के लोगों ने हमें सेवा करने के मौके दिए हैं और हम दशकों से ऐसा करते आ रहे हैं"

उन्होंने आगे कहा कि हमारी यात्रा गुजरात के एक शहर से शुरू हुई थी और इसी तरह, केरल में भी हमारी शुरुआत एक शहर से हुई है. मेरा मानना ​​है कि यह दिखाता है कि केरल के लोग बीजेपी पर भरोसा करना शुरू कर रहे हैं और उसी तरह हमसे जुड़ रहे हैं जैसे गुजरात एक समय जुड़ा था.

'केंद्र की कोशिशों से मिली नई गति...'

Advertisement

पीएम मोदी ने कहा कि नए डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स से राज्य के विकास के लिए केंद्र सरकार की कोशिशों को गति मिली है.

उन्होंने आगे कहा, "केरल के विकास के लिए केंद्र सरकार की कोशिशों को आज नई गति मिली है. आज से केरल में रेल कनेक्टिविटी मज़बूत हुई है. तिरुवनंतपुरम को देश का एक बड़ा स्टार्टअप हब बनाने के लिए पहल शुरू की गई है. आज, केरल से पूरे देश के गरीबों के कल्याण से जुड़ी एक बड़ी पहल भी शुरू की जा रही है. पीएम स्वनिधि क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया गया है. इससे देश भर के स्ट्रीट वेंडर्स और फुटपाथ पर काम करने वालों को फायदा होगा."  

नरेंद्र मोदी ने कहा, "यह मेरे लिए एक भावुक पल है, लाखों कार्यकर्ताओं की अथक मेहनत आखिरकार रंग ला रही है. मैं तिरुवनंतपुरम के लोगों और हमारे सभी समर्थकों के सामने सम्मानपूर्वक नमन करता हूं."

केरल में बीजेपी की क्या स्थिति है?

केरल में भारतीय जनता पार्टी को ऐतिहासिक रूप से खास वोटर बेस बनाने में संघर्ष करना पड़ा है. पार्टी को सूबे की किसी सीट से अपना पहला लोकसभा सांसद हाल ही में 2024 के चुनाव में मिला, जब मलयालम एक्टर से नेता बने सुरेश गोपी ने त्रिशूर सीट जीती. इसके अलावा, केरल में अब तक सिर्फ़ एक बीजेपी विधायक रहा है. 

Advertisement

हालांकि, पिछले साल 9 दिसंबर को हुए तिरुवनंतपुरम नगर निगम चुनाव में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत को लेफ्ट-शासित केरल में अपनी जगह बनाने की कोशिशों में एक बड़ा मील का पत्थर माना जा रहा है. तमिलनाडु और केरल के अलावा, इस साल पश्चिम बंगाल, असम और पुडुचेरी में भी विधानसभा चुनाव होने हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement