केरल में 73.69% मतदान के साथ रिकॉर्ड वोटिंग, चुनाव आयुक्त बोले – 1995 के बाद सबसे बड़ी भागीदारी

केरल में हुए स्थानीय निकाय चुनाव इस बार ऐतिहासिक रहा. इस बार मतदान के सारे रिकॉर्ड टूट गए. चुनाव आयोग के मुताबिक़, दो चरणों में कुल 73.69 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ.

Advertisement
केरल में निकाय चुनाव के दौरान रिकॉर्ड मतदान दर्ज किया गया (Photo: PTI) केरल में निकाय चुनाव के दौरान रिकॉर्ड मतदान दर्ज किया गया (Photo: PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 9:46 AM IST

केरल में हुए स्थानीय निकाय चुनावों ने मतदान प्रतिशत के मामले में लगभग 30 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया. राज्य चुनाव आयुक्त ए. शाहजहां ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि 1995 में पहली बार स्थानीय चुनाव कराए जाने के बाद से अब तक किसी भी चुनाव में इतना अधिक मतदान दर्ज नहीं हुआ था. इस बार कुल मिलाकर 73.69 प्रतिशत मतदान हुआ.

Advertisement

पहले चरण की वोटिंग 9 दिसंबर को हुई थी, जिसमें 70.91 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. दूसरे चरण में यह आंकड़ा और बढ़ गया और 76.08 प्रतिशत मतदाता वोट डालने पहुंचे. कुल मिलाकर 2.1 करोड़ से अधिक लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. चुनाव आयोग का कहना है कि लोगों की यह भागीदारी दिखाती है कि वह कितने जागरूक हैं.

शाहजहां ने बताया कि वोटों की गणना 13 दिसंबर की सुबह 8 बजे से शुरू होगी. राज्य भर में 244 काउंटिंग सेंटर और 14 कलेक्टरेट तैयार किए गए हैं. इसके बाद 21 दिसंबर को चुने गए पंचायत सदस्यों और नगर पालिका प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण सुबह 10 बजे होगा, जबकि निगम पार्षदों की शपथ 11 बजे आयोजित की जाएगी.

यह भी पढ़ें: चुनावी राज्यों में बीजेपी का शंखनाद... गृहमंत्री अमित शाह इस महीने जाएंगे केरल

Advertisement

उन्होंने कहा कि दोनों चरणों की वोटिंग शांतिपूर्ण रही और ग्रीन प्रोटोकॉल तथा मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट का पालन सख्ती से किया गया. चुनाव आयोग ने यह भी जानकारी दी कि केवल 1.37 प्रतिशत ईवीएम को तकनीकी वजहों से बदला गया, जो कि बेहद कम संख्या है और प्रक्रिया की सुचारू व्यवस्था को दर्शाता है.

राज्य चुनाव आयुक्त ने सभी मतदाताओं, राजनीतिक दलों, उम्मीदवारों और चुनाव कर्मियों का धन्यवाद किया. उन्होंने निर्देश दिया कि सार्वजनिक स्थानों पर लगाए गए सभी बैनर और झंडे तुरंत हटाए जाएं, अन्यथा लागत संबंधित पार्टी से वसूली जाएगी.

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement