झारखंड: 'पूरी पार्टी हार की हताशा में डूबी है', BJP का JMM पर हमला

झारखंड BJP के हैंडल से किए गए पोस्ट में लिखा गया, "लगता है पूरा का पूरा झारखंड मुक्ति मोर्चा ही हार की हताशा में डूब गया है. पूर्व विधायक और वर्तमान में धनवार सीट से झामुमो प्रत्याशी निजामुद्दीन अंसारी की बौखलाहट इतनी बढ़ गई है कि वो लोकतंत्र के चौथे स्तंभ यानी कि पत्रकार बंधुओं को भी मारने और धमकाने पर उतर आए हैं."

Advertisement
झारखंड चुनाव झारखंड चुनाव

सत्यजीत कुमार

  • रांची,
  • 18 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:44 AM IST

झारखंड (Jharkhand) में विधानसभा चुनाव के चलते सियासत अपने सबाब पर है. चुनावी माहौल में आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी चलता रहता है. इसी बीच बीजेपी की झारखंड यूनिट ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया और वीडियो के आधार पर जेएमएम के प्रत्याशी पर पत्रकार को थप्पड़ मारने का आरोप लगाया गया है. 

झारखंड बीजेपी के हैंडल से किए गए पोस्ट में लिखा गया, "लगता है पूरा का पूरा झारखंड मुक्ति मोर्चा ही हार की हताशा में डूब गया है. पूर्व विधायक और वर्तमान में धनवार सीट से झामुमो प्रत्याशी निजामुद्दीन अंसारी की बौखलाहट इतनी बढ़ गई है कि वो लोकतंत्र के चौथे स्तंभ यानी कि पत्रकार बंधुओं को भी मारने और धमकाने पर उतर आए हैं. जरा सोचिए अभी तो ये सिर्फ प्रत्याशी हैं, कहीं धोखे से अगर ये जीत गए तो जनता पर कितना जुल्म और कहर बरपाएंगे इसका अंदाजा आप खुद लगा सकते हैं."

Advertisement

दरअसल, कथित वीडियो के मुताबिक, एक पत्रकार और JMM प्रत्याशी निजामुद्दीन के बीच बातचीत हो रही थी. इस बीच पत्रकार के द्वारा कोई सवाल पूछे जाने के बाद जेएमएम नेता नाराज होते हुए दिखते हैं और थप्पड़ मारने के लिए अपना हाथ उठाते हैं और बिना थप्पड़ मारे ही पीछे भी कर लेते हैं. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को बीजेपी ने भी शेयर किया है और जेएमएम पर कई तरह के सवाल उठा रही है. 

यह भी पढ़ें: 'राहुल गांधी OBC के चैंपियन बनना चाहते हैं लेकिन...', झारखंड में जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर साधा निशाना

क्या है धनवार सीट का चुनावी गणित?

झारखंड की धनवार विधानसभा सीट पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं. इस सीट से ही बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी चुनावी मैदान में हैं. इंडिया ब्लॉक के दो उम्मीदवार इस सीट से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. जेएमएम की तरफ से निजामुद्दीन अंसारी है और CPIML के तरफ से राजकुमार यादव चुनावी मैदान में हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement