Jamalpur Election Result: जमालपुर में नहीं चला बिहार के 'सिंघम' का जादू, शिवदीप लांडे बुरी तरह हारे

Jamalpur Election Result: खाकी छोड़कर जमालपुर से चुनाव मैदान में उतरे बिहार के सिंघम और पूर्व आईपीएस शिवदीप लांडे चुनाव बुरी तरह हार गए हैं. शिवदीप लांडे को सिर्फ 15655 वोट मिले जबकि नचिकेता को कुल 96683 वोट मिले हैं. शिवदीप लांडे वोटों के मामले में तीसरे नंबर पर हैं. यहां से जेडीयू के नचिकेता ने 81028 वोटों के अंतर से चुनाव जीता है.

Advertisement
शिवदीप लांडे का नचिकेता मंडल से मुकाबला (Photo: Screengrab) शिवदीप लांडे का नचिकेता मंडल से मुकाबला (Photo: Screengrab)

aajtak.in

  • मुंगेर,
  • 14 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 9:45 PM IST

Jamalpur Chunav Result: जमालपुर विधानसभा सीट से बिहार के सिंघम के नाम से चर्चित शिवदीप लांडे बुरी तरह चुनाव हार गए हैं. उन्हें जेडीयू के प्रत्याशी नचिकेता ने 81028 वोटों के बड़े अंतर से चुनाव हरा दिया है.

आईपीएस की नौकरी छोड़ चुनाव मैदान में कूदे शिवदीप लांडे को सिर्फ 15655 वोट मिले जबकि नचिकेता को कुल 96683 वोट मिले हैं. 60455 वोटों के साथ आईआईपी उम्मीदवार नरेंद्र कुमार दूसरे नंबर पर रहे जबकि शिवदीप लांडे वोटों के मामले में तीसरे नंबर पर हैं

Advertisement

Updates

जमालपुर में 15वें राउंड की वोटों की गिनती के बाद शिवदीप लांडे तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं और उन्हें 9746 वोट मिले हैं.  जेडीयू के नचिकेता ने 52779 वोटों के साथ बनाई निर्णायक बढ़त, नरेंद्र कुमार को 32843 वोट मिले.

बिहार चुनाव की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें

बिहार विधानसभा की हर सीट का हर पहलू, हर विवरण यहां पढ़ें

जमालपुर से नचिकेता को 17193 मतों की निर्णायक बढ़त, शिवदीप लांडे को सिर्फ 5000 वोट

- जमालपुर से पूर्व आईपीएस शिवदीप लांडे को 7वें राउंड की गिनती के बाद अब तक मिले 2001 वोट, जेडीयू के नचिकेता निकले सबसे आगे, अब तक मिले 25513 मत 

- जमालपुर से जेडीयू प्रत्याशी नचिकेता ने 8187 वोटों की बनाई लीड, पूर्व IPS शिवदीप लांडे को सिर्फ 1690 वोट

- जमालपुर से जेडीयू के नचिकेता निकले आगे,  2303 वोटों से बनाई बढ़त, शिवदीप लांडे को सिर्फ 264 वोट

शुरुआती रुझानों में जमालपुर से पिछड़े बिहार के 'सिंघम' शिवदीप लांडे

Advertisement

- जमालपुर में वोटों की गिनती शुरू

जमालपुर सीट पर बदला हुआ है समीकरण

जेडीयू ने यहां बड़ा दांव खेलते हुए पूर्व मंत्री का टिकट काटकर नचिकेता मंडल को उम्मीदवार बनाया था जो सही साबित हुआ.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement