Ambala Cantt Election Result Live: हरियाणा के 90 सीटों पर हुए विधानसभा चुनाव के बाद आज नतीजे आ चुके है. यहां अनिज विज ने 7277 वोटों से जीत दर्ज की है. राज्य में बीजेपी के कद्दावर नेता और कई बार मंत्री रह चुके 71 साल के अनिल विज लगातार चौथी बार अंबाला कैंट विधानसभा सीट से पार्टी के प्रत्याशी थे और उनकी प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई थी.
Updates
-अनिज विज ने 7277 वोटों से जीत दर्ज की है.
-अनिल विज 8751 वोटों से आगे चल रहे हैं.
- अंबाला कैंट में 10 राउंड तक की काउंटिंग हो चुकी है. अनिल विज को 42460 वोट मिल चुके हैं और वे 6670 वोटों से आगे चल रहे हैं.
-अनिल विज ने अब तक 38287 वोट हासिल किए हैं और वे 5377 वोटों से आगे हो गए हैं.
-10वें राउंड की गिनती होते होते मामला पल्टा दिखा और अनिल विज 5200 वोटों से आगे हो गए हैं.
-अनिल विज इस समय चित्रा से 545 वोटों से पीछे चल रहे हैं.
-चित्रा को अब तक 17499 वोट मिले हैं. उन्होंने 671 वोटों से अनिल विज को पछाड़ दिया है.
- अनिल विज 717 वोटों के पीछे चल रहे हैं.
- निर्दलीय प्रतियाशी चित्रा ने अब 1199 वोटों से अनिल विज को पछाड़ दिया है.
-चित्रा 943 वोटों से आगे चल रही हैं.
-हरियाणा में इस समय बीजेपी 48 सीटों पर आगे हैं और रुझानों में उसे बहुमत मिल चुका है.
-पूरे हरियाणा में इस समय बीजेपी 44 तो कांग्रेस 38 सीटों पर आगे चल रही है.
-चित्रा को अबतक 3894 वोट मिले हैं.
-अंबाला कैंट से निर्दलीय प्रत्याशी चित्रा सरवरा आगे चल रही हैं. उन्होंने बीजेपी के अनिल विज और कांग्रेस के परविंदर सिंह को पीछे छोड़ दिया है.
-अनिल विज पछाड़ते हुए कांग्रेस के परविंदर सिंह आगे निकल गए हैं.
-अनिल विज अंबाला कैंट से आगे चल रहे हैं.
अनिल विज का इस सीट पर सीधा मुकाबला परविंदर सिंह परी से है जो कांग्रेस की कद्दावर नेता कुमारी शैलजा के करीबी हैं. वहीं आम आदमी पार्टी ने राज कौर गिल को मैदान में उतारा है. इनेलो-बसपा गठबंधन ने अंबाला कैंट से ओंकार सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है. हालांकि अनिल विज का सीधा मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार परविंदर सिंह परी से ही माना जा रहा है.
अंबाला कैंटा का चुनावी समीकरण
अंबाला कैंट सीट पर वोटों के समीकरण की बात करें तो यहां पंजाबी और जट-सिख के करीब 80 हजार वोटर्स हैं. इसके बाद यहां सबसे ज्यादा वैश्य समाज के मतदाताओं की संख्या हैं.
बीजेपी और अनिल विज को इस क्षेत्र के पंजाबी और जट सिख के समर्थन पर भरोसा है. वहीं यहां बड़ी संख्या में ओबीसी भी हैं जिसको लेकर बीजेपी आश्वस्त है.
aajtak.in