Dhaka Election Results: ढाका में पासा पलटा, फैसल रहमान 178 वोट से जीते, BJP के पवन कुमार को हराया

Dhaka Vidhan Sabha Chunav Results Updates: ढाका विधानसभा सीट पर बीजेपी के पवन कुमार जयसवाल 178 वोट से हार गए हैं. राजद के फैसल रहमान को 112727 वोट मिले. यह मुकाबला बेहद दिलचस्प रहा.

Advertisement
ढाका विधानसभा चुनाव रिजल्ट (Photo: ITG) ढाका विधानसभा चुनाव रिजल्ट (Photo: ITG)

aajtak.in

  • ढाका,
  • 14 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 11:11 PM IST

बिहार विधानसभा चुनाव के रिजल्ट की घोषणा हो गई है. यहां मुख्य मुकाबला राजद के फैसल रहमान और बीजेपी के पवन कुमार जयसवाल के बीच था. फैसल रहमान ने अंत समय में पवन कुमार जयसवाल को 178 वोटों से हरा दिया. यहां से बसपा के सिंकदर भारती भी मैदान में थे. वहीं जनसुराज के डॉ. एल. बी. प्रसाद ने भी चुनाव लड़ा.

Advertisement

पूर्वी चंपारण की ढाका विधानसभा सीट बिहार की प्रमुख और चर्चित सीटों में से एक मानी जाती है. इस सीट का प्रतिनिधित्व बीजेपी के विधायक पवन कुमार जायसवाल कर रहे थे. वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव में पवन कुमार जायसवाल को 99,792 वोट मिले थे, जबकि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के उम्मीदवार फैजल रहमान को 89,678 वोट प्राप्त हुए थे. आरएलएसपी के प्रत्याशी राम पुकार सिन्हा तीसरे स्थान पर रहे थे.

VVIP सीट्स का क्या है हाल, जानने के लिए यहां क्लिक करें 

बिहार चुनाव की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें

बिहार विधानसभा की हर सीट का हर पहलू, हर विवरण यहां पढ़ें

UPDATES

 -बीजेपी के पवन कुमार जयसवाल 178 वोट से हारे, राजद के फैसल रहमान ने दी पटखनी

 - बीजेपी के पवन कुमार जयसवाल 8651 वोट से आगे, राजद के फैसल रहमान पिछड़े.

 - फैसल रहमान13720 वोटों से पीछे, पवन कुमार जयसवाल लगातार आगे.

 -पवन कुमार जयसवाल ने 49953 वोटों के साथ लीड पर बरकरार हैं . राजद के फैसल रहमान13427 वोटों से पीछे हैं.

Advertisement

 -10547 वोटों के साथ भाजपा के पवन कुमार जयसवाल ने अब भी बढ़त बनाई हुई है. उन्होंने राजद के फैसल रहमान को काफी पीछे छोड़ दिया है.

 -राजद के फैसल रहमान 9732 वोटों से पीछे, पवन कुमार जयसवाल अब भी नंबर वन पर हैं.

 - भाजपा के पवन कुमार जयसवाल 7343 वोट से आगे चल रहे हैं. जहां राजद के फैसल रहमान दूसरे नंबर पर हैं वहीं तीसरे नंबर पर जनसुराज के एलबी प्रसाद 20517 वोट से पीछे हैं.

 - ढाका में भाजपा के पवन कुमार जयसवाल अब तक 15148 मिले हैं. उन्होंने राजद के फैसल रहमान 4429 वोटों से पीछे कर दिया है.

- पवन कुमार जयसवाल लगातार बढ़त बनाए हैं और अब वे 2659 वोट से आगे चल रहे हैं.

-बीजेपी के पवन कुमार जयसवाल 1949 वोट से आगे चल रहे हैं.

- बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम के आंकड़ों पर नजर डालें तो ढाका निर्वाचन क्षेत्र में बीजेपी के पवन कुमार जयसवाल पीछे हैं, वहीं राजद से फैसल रहमान आगे चल रहे हैं.

Bihar Election Result 2025 LIVE: क्या बिहार में डबल सेंचुरी मारेगा NDA? रुझानों में 190 के करीब हुईं सीटें

मोतिहारी जिला कभी कांग्रेस का मजबूत गढ़ माना जाता था, लेकिन वर्ष 2010 में हुए परिसीमन ने ढाका विधानसभा क्षेत्र की भौगोलिक सीमाओं को पूरी तरह बदल दिया. परिसीमन के बाद पताही प्रखंड को चिरैया विधानसभा क्षेत्र में सम्मिलित कर दिया गया, जबकि चिरैया का घोड़ासहन प्रखंड ढाका विधानसभा में जोड़ दिया गया.

Advertisement

इस सीट पर पिछले चुनावों का इतिहास भी दिलचस्प रहा है. वर्ष 2015 में राजद उम्मीदवार फैसल रहमान ने जीत हासिल की थी, जबकि 2010 में पवन कुमार जायसवाल ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में जीत दर्ज की थी. समग्र रूप से देखें तो ढाका विधानसभा सीट राजनीतिक रूप से हमेशा चर्चा में रहती है और हर चुनाव में यहां कड़ी टक्कर देखने को मिलती है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement