दिल्ली चुनाव: पोलिंग बूथ की पहचान के लिए नायाब तरीका, वोटरों को मिलेगा कलर कोड

उत्तर पश्चिमी दिल्ली जिले की टीम ने ऐसी कलर कोड वाले वीआईएस बांटने शुरू कर दिए हैं. जिले की निर्वाचन अधिकारी अंकिता आनंद ने बताया कि कलर कोडिंग के अलावा वोटर पर्ची में और भी जानकारियां होंगी जिससे किसी भी वोटर को अपने बूथ के बारे में आसानी से जानकारी मिल जाएगी.

Advertisement
दिल्ली में पोलिंग बूथ की पहचान के लिए वोटरों को मिलेगा कलर कोड (File photo) दिल्ली में पोलिंग बूथ की पहचान के लिए वोटरों को मिलेगा कलर कोड (File photo)

कुमार कुणाल

  • नई दिल्ली,
  • 26 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 4:46 PM IST

इस बार दिल्ली में पोलिंग बूथों की कलर कोडिंग की जा रही है. ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि वोटर को बूथ ढूंढ़ने में कोई परेशानी न हो. वोटरों को इस बार वोटर इंफॉर्मेशन स्लिप (VIS) भी कलर कोडेड ही मिलेंगे. आम तौर पर एक ही बिल्डिंग में कई सारे बूथ बनाए जाते हैं और वहां पर जाकर वोटर ये पहचान नहीं कर पाता है कि उसे किस लाइन में खड़ा होना है. 

Advertisement

कलर कोड वाले वीआईएस बांटने का काम शुरू

इस नई सुविधा से पर्ची और बूथ के कलर कोड का मिलान करके इस परेशानी से छुटकारा पाया जा सकता है. उत्तर पश्चिमी दिल्ली जिले की टीम ने ऐसी कलर कोड वाले वीआईएस बांटने शुरू कर दिए हैं. जिले की निर्वाचन अधिकारी अंकिता आनंद ने बताया कि कलर कोडिंग के अलावा वोटर पर्ची में और भी जानकारियां होंगी जिससे किसी भी वोटर को अपने बूथ के बारे में आसानी से जानकारी मिल जाएगी.

वोटर एप्लीकेशन डेवलप कर रहा चुनाव कार्यालय

उन्होंने बताया कि ऐसी पर्चियां बांटने का काम जल्द से जल्द किया जा रहा है ताकि कोई भी वोटर अपनी डिटेल का मिलान वोटिंग वाले दिन से पहले कर ले. इस बार दिल्ली चुनाव कार्यालय एक नए वोटर एप्लीकेशन को भी डेवलप करने की कोशिश में लगा हुआ है जिसके जरिए वोटर अपनी वोटिंग का टाइम तय कर पाएगा. 

Advertisement

दरअसल लाइव स्ट्रीमिंग वाले कैमरे की मदद से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए लाइन में कितने लोग एक खास वक्त पर खड़े हैं इसकी जानकारी मतदाता को इस एप्लीकेशन से दी जाएगी. ऐसा करके कोई भी मतदाता ऐसे समय से बच सकता है जिस समय उसे लाइन में खड़े होकर ज्यादा इंतजार करना पड़े.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement