दिल्ली चुनाव में 'MP फॉर्मूला'! बड़े नेताओं को उतारने की तैयारी में बीजेपी, इसी हफ्ते आ सकती है पहली लिस्ट

दिल्ली में सत्ता का सूखा समाप्त कराने की कोशिश में जुटी बीजेपी इस बार मध्य प्रदेश वाला विजयी फॉर्मूला आजमाने की तैयारी में है. बीजेपी इस बार दिल्ली की सियासत के बड़े चेहरों को टिकट दे सकती है.

Advertisement
इसी हफ्ते हो सकती है बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक (फाइल फोटो) इसी हफ्ते हो सकती है बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक (फाइल फोटो)

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 23 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 2:03 PM IST

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव कार्यक्रम का अभी ऐलान नहीं हुआ है लेकिन राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. सत्ताधारी आम आदमी पार्टी ने केंद्र शासित प्रदेश की सभी 70 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. वहीं, विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) भी अब उम्मीदवारों के नाम को अंतिम रूप देने में जुटी है. बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक इसी हफ्ते होने की संभावना है और माना जा रहा है कि इस बैठक में मुहर लगने के बाद उम्मीदवारों की पहली लिस्ट भी इसी हफ्ते आ सकती है.

Advertisement

सूत्रों की मानें तो दिल्ली की सत्ता से 26 साल का वनवास समाप्त कराने की कोशिश में जुटी बीजेपी इस बार दिल्ली विजय के लिए एमपी फॉर्मूला आजमा सकती है. बीजेपी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में उन सीटों से उम्मीदवारों का ऐलान किया जा सकता है जिन्हें पार्टी के लिए मुश्किल माना जाता है. पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल की सीट नई दिल्ली, मुख्यमंत्री आतिशी की सीट कालकाजी से उम्मीदवार का ऐलान पहली ही लिस्ट में किया जा सकता है. इसके अलावा बीजेपी अपने कुछ पूर्व सांसदों को भी विधानसभा चुनाव के रण में उतार सकती है.

नई दिल्ली विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के सीएम फेस और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बीजेपी पूर्व सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा को उम्मीदवार बना सकती है. प्रवेश साहिब सिंह वर्मा दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा भी विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार हो सकते हैं. चर्चा इस बात की भी है कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस छोड़कर आए कैलाश गहलोत, राजकुमार गौतम, राजकुमार चौहान और अरविंदर सिंह लवली जैसे नेताओं को टिकट का ऐलान भी बीजेपी पहली लिस्ट में कर सकती है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: '10 साल दिल्ली बेहाल...', AAP के खिलाफ बीजेपी ने जारी किया 'आरोप पत्र', जानिए लगाए कौन से आरोप

सूत्रों की मानें तो आने वाले दिनों में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के कुछ वरिष्ठ नेता बीजेपी का दामन थाम सकते हैं और उनको टिकट दिया जाना भी करीब-करीब तय बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि बीजेपी ने सीटवार सर्वे का काम पूरा कर लिया है और हर विधानसभा सीट से तीन संभावित उम्मीदवारों के नाम का पैनल भी तैयार है. दिल्ली विधानसभा में बीजेपी के आठ विधायक हैं और इनमें से कुछ का टिकट कटना भी तय बताया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में जन्मे, RSS का बैकग्राउंड... दिल्ली में भगवा लहराने वाले CM मदन लाल खुराना की कहानी

गौरतलब है कि बीजेपी यह तय कर चुकी है कि दिल्ली चुनाव किसी एक नेता को सीएम फेस घोषित किए बगैर सामूहिक नेतृत्व के फॉर्मूले पर ही लड़ा जाएगा. यही फॉर्मूला पार्टी ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ ही राजस्थान में भी आजमाया था. बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग जनवरी महीने के पहले हफ्ते में कर सकता है और इससे पहले सभी 70 सीटों के लिए बीजेपी उम्मीदवार घोषित करने की तैयारी में है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement