'आपकी पार्टी के 5 सांसद... फिर क्यों इतने कमजोर हैं?' तेजस्वी यादव का चिराग पासवान से सवाल

चिराग की टिप्पणी पर तेजस्वी ने कहा कि बि​हार में अब कानून-व्यवस्था नहीं, बल्कि पूरी तरह से आपराधिक अव्यवस्था है. चिराग पासवान केंद्रीय मंत्री हैं, बेहद ताकतवर हैं और आपकी पार्टी के पांच सांसद हैं फिर आप खुद को इतना कमजोर क्यों समझते हैं?

Advertisement
 राजद नेता तेजस्वी यादव (L) और लोजपा (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान. (Photo: PTI) राजद नेता तेजस्वी यादव (L) और लोजपा (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान. (Photo: PTI)

aajtak.in

  • पटना,
  • 26 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 11:18 PM IST

बिहार में हाल के दिनों में हुई आपराधिक घटनाओं को लेकर विपक्षी दल तो एनडीए सरकार पर हमलावर हैं ही, सहयोगी दल भी कानून-व्यवस्था को लेकर अपनी ही सरकार पर निशाना साध रहे हैं. ताजा मामला चिराग पासवान का है. बिहार के गयाजी में होमगार्ड भर्ती के लिए आई लड़की (26) के साथ एंबुलेंस में गैंपरेप का मामला सामने आया है. पुलिस ने शनिवार को आरोपी ड्राइवर और टेक्नीशियन को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

इस मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री और एलजेपीआर प्रमुख चिराग पासवान ने कहा, 'दुख होता है कि ऐसी सरकार का समर्थन कर रहा हूं, जिसके राज में अपराधी बेलगाम हैं.' अब राजद नेता तेजस्वी यादव ने इस मौके को लपकते हुए मामले को और गर्मा दिया है. उन्होंने उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा और सम्राट चौधरी पर तंज कसते हुए कहा, 'बिहार में अपराध इतना बढ़ चुका है कि अपराधी विजय और सम्राट हो चुके हैं.' 

यह भी पढ़ें: बिहार: पत्नी और ट्यूशन टीचर के प्यार में रोड़ा बन रहा था पति, घर में मिली खून से सनी लाश

तेजस्वी ने एलजेपीआर प्रमुख के बयान पर कहा, 'चिराग पासवान भी तो सरकार का अंग हैं. वह अपनी ही सरकार और नीतीश कुमार पर उंगली उठा रहे हैं और दूसरी तरफ यह दिखा रहे हैं कि वह कितने कमजोर हो चुके हैं. उन्हें यदि दिखाई दे रहा है कि बिहार में इतना अपराध बढ़ गया है, तब भी वह उसी गठबंधन में क्यों हैं? क्योंकि उन्हें कुर्सी से प्यार है. आप (चिराग पासवान) केंद्रीय मंत्री हैं और इतना कमजोर हो चुके हैं कि केवल अफसोस जता सकते हैं. कहीं भी कोई सुरक्षित नहीं रह गया है.'

Advertisement

बिहार चुनाव की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें

बिहार विधानसभा की हर सीट का हर पहलू, हर विवरण यहां पढ़ें

चिराग की टिप्पणी पर तेजस्वी ने कहा कि बि​हार में अब कानून-व्यवस्था नहीं, बल्कि पूरी तरह से आपराधिक अव्यवस्था है. चिराग पासवान केंद्रीय मंत्री हैं, बेहद ताकतवर हैं और आपकी पार्टी के पांच सांसद हैं फिर आप खुद को इतना कमजोर क्यों समझते हैं? इधर चिराग के बयान के तुरंत बाद एनडीए के एक और सहयोगी दल, हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने सरकार का बचाव किया. उन्होंने तुरंत चिराग के बयान से असहमत होकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया. 

यह भी पढ़ें: बिहार में SSC परीक्षा रद्द होने पर भड़के राहुल गांधी, नीतीश और पीएम मोदी पर बोला हमला

मांझी ने अपनी पोस्ट में लिखा कि मुझे खुशी है कि मैं बिहार में एक ऐसी सरकार का समर्थन कर रहा हूं, जो अपराध और अपराधियों से कोई समझौता नहीं करती. जो हर अपराधिक घटनाओं का ना केवल खुलासा करती है बल्कि वारदातों में शामिल अपराधियों को सलाखों के भीतर भेजती है. हमें गर्व है कि बिहार में NDA नेतृत्व में सुशासन की सरकार है. माना जा रहा है कि मांझी की पोस्ट चिराग के बयानों का ही जवाब है और सरकार का बचाव भी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement