बिहार में बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर बीते दिनों नीतीश सरकार के खिलाफ दिए अपने बयान पर अब केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के मुखिया चिराग पासवान ने सफाई दी है.
दिल्ली में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, 'जो लोग इस मंशा को रखते हैं कि NDA की ताकत को कमजोर करके वो अपनी राजनीतिक रोटियां सेंक लेंगे, ऐसा कतई नहीं होने वाला है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हम चुनाव लड़ रहे हैं, चुनाव परिणाम के बाद नीतीश कुमार एक बार फिर मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. हम एक ऐतिहासिक जीत की ओर अग्रसर हो रहे हैं...'
बता दें कि बिहार में लगातार हो रही हत्याएं और बढ़ते क्राइम ग्राफ को लेकर बीते दिनों चिराग पासवान ने नीतीश सरकार के खिलाफ तीखा बयान दिया था और कहा था कि मुझे शर्म आ रही है कि मैं ऐसी सरकार का समर्थन कर रहा हूं.
चिराग ने पहले क्या कहा था ?
बिहार चुनाव की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
बिहार विधानसभा की हर सीट का हर पहलू, हर विवरण यहां पढ़ें
उन्होंने कहा था, 'मुझे शर्म आ रही है कि मैं ऐसी सरकार को समर्थन दे रहा हूं, जहां अपराधियों को कोई डर नहीं है, यहां आम आदमी, खासकर बिहारी नागरिक सुरक्षित नहीं हैं. सरकार को अब चेत जाना चाहिए, वरना हालात और बिगड़ेंगे.' इससे पहले भी चिराग पासवान ने पटना में कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या के बाद भी राज्य की कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए थे. बिहार की कानून-व्यवस्था को लेकर चिराग पासवान ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की थी.
चिराग पासवान का यह बयान न सिर्फ विपक्ष के लिए हथियार बन गया था बल्कि यह भी कहा जाने लगा था कि एनडीए में सब कुछ ठीक नहीं है और चिराग पासवान गठबंधन से अलग होकर नया रास्ता तलाश सकते हैं. हालांकि अब चिराग पासवान ने सफाई देकर इन अटकलों पर विराम लगा दिया है.
aajtak.in