महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने 22 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है. बीजेपी ने कुल मिलाकर अब तक 121 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. इससे पहले 21 अक्टूबर को भाजपा ने अपनी पहली सूची में 99 उम्मीदवारों की घोषणा की थी. भाजपा की दूसरी लिस्ट आने के बाद नासिक सेंट्रल सीट को लेकर लग रहीं अटकलों पर विराम लग गया है. पार्टी ने अपनी मौजूदा विधायक देवयानी फरांदे पर फिर से भरोसा जताया है.
BJP (@BJP4India) releases its second list of 22 candidates for the Maharashtra assembly elections.#MaharashtraElections2024 #MaharashtraAssemblyElelections2024 pic.twitter.com/EYE7icX3XR
— Press Trust of India (@PTI_News) October 26, 2024दूसरी लिस्ट में अकोला पश्चिम से विजय अग्रवाल, पुणे कैंट से सुनील ज्ञानदेव कांबले, धुले ग्रामीण से राम भदाणे और वाशिम से श्याम खोडे को टिकट दिया गया है. मलकापुर से चैनसुख संचेती को मैदान में उतारा गया है. गढ़चिरौली से मिलिंद रामजी नरोटे, उल्हासनगर से कुमार उत्तमचंद आयलानी को बीजेपी ने टिकट दिया है.
पूरी सूची यहां देखें
धुले ग्रामीण- राम भदाणे
मलकापुर- चैनसुख मदनलाल संचेती
अकोट- प्रकाश गुणवंतराव भारसाकाले
अकोला पश्चिम- विजय कमलकिशोर अग्रवाल
वाशिम (एससी)- श्याम रामचरणजी खोड़े
मेलघाट (एसटी)- केवलराम तुलसीराम काले
गढ़चिरौली (एसटी)- मिलिंद रामजी नरोटे
राजुरा- देवराव विठोबा भोंगले
ब्रह्मपुरी- कृष्णलाल बाजीराव सहारे
वरोरा- करण संजय देवताले
नासिक मध्य- देवयानी सुहास फरांदे
विक्रमगढ़- हरिश्चंद्र सखाराम भोये
उल्हासनगर- कुमार उत्तमचंद आयलानी
कलम- रविंद्र दगड़ू पाटिल
खडकवासला- भीमराव तपकीर
पुणे छावनी- सुनील ज्ञानदेव कांबले
कस्बा पेठ- हेमंत नारायण रासने
लातूर ग्रामीण- रमेश काशीराम कराड
सोलापुर सिटी सेंट्रल- देवेंद्र राजेश कोठे
पंढरपुर- समाधान महादेव औताडे
शिराला- सत्यजीत शिवाजीराव देशमुख
जाट- गोपीचंद कुंडलिक पडलकर
288 सीटों वाली महाराष्ट्र विधानसभा के लिए चुनाव 20 नवंबर को होने हैं और नतीजे 23 नवंबर को आएंगे. महायुति गठबंधन के तीन सहयोगियों में से भाजपा और अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने उम्मीदवारों की दो-दो सूचियां जारी कर दी हैं, जबकि एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने अब तक अपने उम्मीदवारों की एक सूची जारी की है. महायुति गठबंधन में बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी के बीच करीब 280 सीटों पर सहमति बन चुकी है. महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले ने शनिवार सुबह कहा कि शेष सात से आठ सीटों के आवंटन पर तीनों सहयोगियों के बीच चर्चा अब भी जारी है और बहुत जल्द इन पर भी सहमति बन जाएगी.
इस बीच, महा विकास अघाड़ी (MVA) ने 255 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए अपनी सीट-बंटवारे की व्यवस्था को अंतिम रूप दे दिया है, जिसमें कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी (शरद पवार गुट) प्रत्येक 85-85 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. शेष 23 सीटों का निर्णय प्रत्येक पार्टी की उम्मीदवार सूची के आधार पर किया जाएगा. 2019 के महाराष्ट्र चुनाव में भाजपा ने 105, शिवसेना ने 56, कांग्रेस ने 44 और एनसीपी ने 42 सीटें जीती थीं. वहीं 2014 में भाजपा ने 122 और शिवसेना ने 63 सीटें जीतकर कांग्रेस को सत्ता से बाहर किया था. हालांकि, इस बार महाराष्ट्र में दलों की जगह दो गठबंधनों के बीच मुकाबला है. जहां महा विकास अघाड़ी में कांग्रेस, शरद पवार की एनसीपी और उद्धव ठाकरे की शिवसेना शामिल हैं, वहीं महायुति में भाजपा, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी शामिल हैं.
पीयूष मिश्रा