दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने 43 कमेटियां बना दी हैं. इनमें से कई सारी कमेटी तो चुनाव अभियान, प्रचार और बूथ मैनेजमेंट से जुड़ी हुई हैं लेकिन कई सारी कमेटियां काफी रोचक नजर आती हैं. इनके रोचक नाम तो रखे ही गए हैं, ऐसा प्रतीत होता है कि इनमें सदस्य भी काफी सोच-समझकर शामिल किए गए हैं. दिल्ली विधानसभा में आखिरी बार 1993 यानी 31 साल पहले बीजेपी ने कोई चुनाव जीता था. साल 1998 में पार्टी की दिल्ली से विदाई हुई और अबतक वनवास जारी है.
पार्टी जॉइनिंग और नैरेटिव कमेटी
बीजेपी ने इस बार 'पार्टी जॉइनिंग' कमेटी भी बनाई है, जिसके सदस्यों में अरविंदर सिंह लवली, कैलाश गहलोत और नितिन त्यागी जैसे नेताओं को रखा गया है जो कांग्रेस और आम आदमी पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं.
एक और रोचक कमेटी 'नैरेटिव कमेटी' बनाई गई है, जिसकी मुखिया नई दिल्ली से सांसद बांसुरी स्वराज होंगी. बांसुरी के अलावा इस कमेटी में पहले आम आदमी पार्टी सरकार में मंत्री रहे कपिल मिश्रा और पूर्व पत्रकार प्रदीप भंडारी को भी रखा गया है.
दीवार लेखन से लेकर भाषण के बिंदु तय करने के लिए कमेटी
मजेदार बात यह है कि दिल्ली में डिफेसमेंट एक्ट लागू है यानी दीवारों पर सार्वजनिक तौर पर लिखना प्रतिबंधित है. लेकिन 43 कमेटियों में एक कमेटी 'दीवार लेखन कमेटी' भी बनाई गई है. विधानसभा चुनाव में प्रबंधन की जरूरत तो पड़ती है यह तो जग जाहिर है लेकिन चुनाव प्रबंधन के साथ-साथ विधानसभा चुनाव प्रबंधन प्रशिक्षण कमेटी भी बनाई गई है. यानी यह वह कमेटी होगी जो चुनाव प्रबंधन की ट्रेनिंग देगी.
कुछ और कमेटियां जो आमतौर पर सुनने को नहीं मिलती हैं, उनमें 'भाषण बिंदु कमेटी' शामिल है, जिसकी अध्यक्षता दिल्ली की पूर्व मेयर आरती मेहरा करेंगी. इसके अलावा लाभार्थी अभियान कमेटी, आंकड़े कमेटी और वाहन कार कमेटी जैसी कमेटियां भी बनाई गई हैं.
अलग-अलग वर्गों से संपर्क के लिए कमेटी
भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली के अलग-अलग वर्गों से संपर्क करने के लिए भी अलग-अलग कमेटी बनाई है. आम आदमी पार्टी का मजबूत वर्ग माने जाने वाले झुग्गी झोपड़ी वोटरों में पैठ बनाने के लिए झुग्गी झोपड़ी अभियान कमेटी बनाई गई है. इसके अलावा ओबीसी समाज संपर्क कमेटी, पूर्वांचल अभियान कमेटी, अनुसूचित जाति अभियान कमेटी, अनुसूचित जनजाति अभियान कमेटी, युवा अभियान कमेटी, महिला अभियान कमेटी और अल्पसंख्यक अभियान कमेटी शामिल हैं.
कुमार कुणाल