बिहार की वोटर लिस्ट में ऐसे कर सकते हैं अपना नाम चेक, SIR के बाद ड्राफ्ट रोल जारी

बिहार वोटर वेरिफिकेशन का ड्राफ्ट आज चुनाव आयोग ने अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है. बिहार का कोई भी वोटर इस नए लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकता है. ऐसे में जानते हैं कहां और कैसे लोग अपना नाम वोटर लिस्ट में है या नहीं चेक कर सकते हैं?

Advertisement
EC ने अपनी वेबसाइट पर बिहार की वोटर लिस्ट जारी कर दी है. (File Photo: ITG) EC ने अपनी वेबसाइट पर बिहार की वोटर लिस्ट जारी कर दी है. (File Photo: ITG)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 4:40 PM IST

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर वोटर लिस्ट का नए सिरे से किया गया स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (विशेष गहन पुनरीक्षण) पूरा हो चुका है. बिहार ड्राफ्ट वोटर लिस्ट की कॉपी चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों को दे दी है. इसके साथ ही वोटर रोल का ड्राफ्ट आज ECI की वेबसाइट पर जारी हो गया है.

इस ड्राफ्ट में राज्य के सभी 243 विधानसभा क्षेत्र के 90817 पोलिंग स्टेशन का डेटा शामिल है. इसमें 38 जिलों के माध्यम से सभी राजनीतिक पार्टियों को ये सूची दे दी गई है. वहीं इस ड्रॉफ्ट वोटर लिस्ट को चुनाव आयोग ने अपनी वेबसाइट पर भी आज दोपहर  3 बजे तक जारी कर दिया है. इसके बाद आम मतदाता भी ये देख सकते हैं कि इस नए ड्राफ्ट में उनका नाम जुड़ा है या नहीं. 

Advertisement

ऐसे चेक करें SIR ड्राफ्ट में अपना नाम 
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने  SIR (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) के तहत वोटर लिस्ट रोल का ड्राफ्ट अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है. ऐसे में जानते हैं कि बिहार के मतदाता कैसे इस लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं. 

  • सबसे पहले ECI (Election commission of India) की वेबसाइट पर जाएं.
  • फिर ऊपर दिए गए मेन्यू बार में क्लिक करें.
  • इसके बाद वोटर वाले कॉलम में सर्च Electoral Roll के ऑप्शन पर जाएं.
  •  इसे क्लिक करने पर मदताता सेवा पोर्टल खुल जाएगा. 

इलेक्टॉरल रोल देखने के दिए गए हैं तीन विकल्प 

बिहार चुनाव की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें

बिहार विधानसभा की हर सीट का हर पहलू, हर विवरण यहां पढ़ें

  • मतदाता सेवा पोर्टल खुलने के साथ अपना इलेक्टॉरल रोल यानी मतदाता सूची में अपना नाम देखने के तीन विकल्प मौजूद हैं. 
  • पहला विकल्प,  EPIC नंबर डालकर अपना इलेक्टॉरल रोल देखने का है. . 
  • इसके लिए आपको अपना ईपीक नंबर डालना होगा. फिर अपना राज्य और भाषा चुनना होगा.
  • इसके बाद सही कैपचा भरकर सबमिट करने पर, अगर आपका नाम सूची में है, तो  आपके इलेक्टॉरल रोल की डिटेल सामने आ जाएगी.
  • व्यू डिटेल में जाकर आप अपना पूरा मतदाता विवरण देख सकते हैं. 

Advertisement
  • दूसरा तरीका, पर्सनल डिटेल डालकर वोटर अपना मतदाता विवरण देख सकते हैं.
  • इसमें सबसे पहले राज्य और भाषा का चयन करना होता है. फिर अपना सही नाम, आयु या जन्मतिथि, संबंधित रिश्तेदार का नाम और जेंडर का विवरण डालें. 
  • नीचे लोकेशन डिटेल में अपने जिले का नाम और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का नाम डालना है. 
  • अंत में सही कैपचा भरकर सर्च करने पर, अगर आपका नाम सूची में है तो पूरा मतदाता विवरण दिख जाएगा.

  • तीसरा तरीका, मोबाइल नंबर के द्वारा अपना इलेक्टॉरल रोल देखने का है. 
  • इसके तहत इलेक्टॉरल रोल से जुड़ा अपना मोबाइल नंबर डालना होता है. 
  • फिर कैपचा भर कर OTP सेंड करने का रिक्वेस्ट भेजना होता है. 
  • इसके बाद आपके संबंधित मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आता है. 
  • उस ओटीपी को सबमिट करते ही अगर आपका नाम सूची में है तो मतदाता विवरण सामने आ जाएगा.
---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement