Advertisement

Bihar Election 2025: बिहार में वोटिंग ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड, 66.91 फीसदी से ज्यादा मतदान

aajtak.in | नई दिल्ली | 11 नवंबर 2025, 11:42 PM IST

Bihar Assembly Election Phase 2 Voting Updates: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 122 सीटों के लिए मतदान हो गया. इस दौरान बंपर वोटिंग हुई है.

बिहार चुनाव में दूसरे चरण में रिकॉर्डतोड़ मतदान हुए हैं

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए मतदान पूरा हो गया है. इस चरण में 3 करोड़ 70 लाख से अधिक मतदाता 122 सीटों पर 1302 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद कर चुके हैं. इनमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई वाली सरकार के आधा दर्जन से अधिक मंत्री भी शामिल हैं. बिहार चुनाव के दूसरे चरण में 45,399 मतदान केंद्रों पर वोट डाले गए, जिनमें से 40,073 मतदान केंद्र ग्रामीण इलाकों में हैं. कुल मतदाताओं में 1.75 करोड़ महिलाएं हैं. हिसुआ सीट (नवादा) में सबसे अधिक 3.67 लाख मतदाता हैं, जबकि लौरिया, चनपटिया, रक्सौल, त्रिवेणीगंज, सुगौली और बनमखी में प्रत्याशियों की संख्या सबसे ज्यादा (22-22) है. बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 121 सीटों के लिए मतदान हुआ था, जिसमें 65% से अधिक पोलिंग दर्ज हुई थी.

दूसरे चरण में पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज सहित नेपाल सीमा से सटे जिलों में मतदान हुआ. सुरक्षित और पारदर्शी मतदान सुनिश्चित करने के लिए राज्यभर में चार लाख से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए थे. दूसरे चरण में ज्यादातर सीटें सीमांचल क्षेत्र की हैं, जहां मुस्लिम आबादी अधिक है, जिससे यह चरण एनडीए और इंडिया गठबंधन दोनों के लिए अहम बन गया. प्रमुख उम्मीदवारों में जेडीयू के वरिष्ठ नेता बिजेंद्र प्रसाद यादव (सुपौल), भाजपा के प्रेमेंद्र कुमार (गया टाउन), रेनू देवी (बेतिया), नीरेज कुमार सिंह 'बबलू' (छातापुर), लेशी सिंह (धमदाहा), शीला मंडल (फुलपरस) और जमा खान (चैनपुर) शामिल हैं.

11:13 PM (3 सप्ताह पहले)

बिहार में रिकॉर्डतोड़ वोटिंग

Posted by :- Rahul Chauhan

बिहार में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में भी मतदान का रिकॉर्ड टूटा. दूसरे चरण में 68.76 फीसदी वोटिंग के साथ दोनों चरणों में 66.91 फीसदी वोटिंग हुई है. 1951 से अब तक मतदान का ये सबसे ऊंचा ग्राफ है. नारी शक्ति ने बिहार में भी पुरुषों को पीछे छोड़ते हुए 71.06 फीसदी यानी 3,51,45,791 महिलाओं ने वोटिंग में हिस्सा लिया. पुरुष मतदाताओं की भागीदारी महिला वोटर्स के मुकाबले लगभग आठ फीसदी कम यानी लगभग 62.8 फीसदी रही.

पहले चरण में 69.04 फीसदी यानी 1,76,77,219 और दूसरे चरण में 74.03 फीसदी यानी 1,95,44,041 महिलाओं ने वोट डाले. पुरुषों की बात करें तो पहले चरण में 61.56 फीसदी यानी 1,98,35,325 और दूसरे चरण में 64.1 फीसदी यानी 1,95,44,041 ने मताधिकार का प्रयोग किया.

6:11 PM (3 सप्ताह पहले)

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान समाप्त

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान समाप्त हो गया है. चुनाव आयोग के अनुसार, जो मतदाता मतदान केंद्रों पर कतार में खड़े हैं, उन्हें वोट डालने की अनुमति दी गई है. सभी मतदान केंद्रों पर मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से पूरी हो रही है और सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं.

5:15 PM (3 सप्ताह पहले)

सीतामढ़ी में पोलिंग एजेंट के खिलाफ FIR

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

सीतामढ़ी के रुन्नीसैदपुर राजकीय मध्य विद्यालय बूथ संख्या 270 पर पोलिंग एजेंट गौतम कुमार के विरुद्ध आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले को लेकर FIR दर्ज की गई है.
बता दें, पोलिंग एजेंट गौतम कुमार उम्मीदवार का पम्पलेट पोलिंग स्टेशन के अंदर मतदाताओं को दिखा कर प्रभावित करने की कोशिश कर रहे थे.

4:27 PM (3 सप्ताह पहले)

दूसरे चरण की वोटिंग के बीच बीजेपी ने चुनाव आयोग से की शिकायत

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

दूसरे चरण की वोटिंग के बीच बीजेपी ने चुनाव आयोग से शिकायत की है. बीजेपी ने बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से की शिकायत में कहा कि, आरजेडी अपने सोशल मीडिया हैंडल से झूठ फैला रही है और आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर रही है. बीजेपी ने शिकायत में आरजेडी के सोशल मीडिया हैंडल से बीजेपी और एलजेपी की तरफ से जेडीयू को वोट नहीं डलवाने, साथ ही साथ जेडीयू द्वारा बीजेपी और एलजेपी के पक्ष में वोट नहीं डलवाने का भ्रामक पोस्ट किए जाने पर शिकायत की है.

Advertisement
3:42 PM (3 सप्ताह पहले)

Bihar Election: दूसरे चरण की वोटिंग में बिहार बना सकता है नया रिकॉर्ड

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

दूसरे चरण की वोटिंग में बिहार नया रिकॉर्ड बना सकता है. 3 बजे तक की वोटिंग में ही आंकड़ा 60 फ़ीसदी के ऊपर चला गया है. दरअसल, सन 2000 के विधानसभा चुनाव में 62.57 फीसदी मतदान हुआ था. वहीं, 1998 के लोकसभा चुनाव में 64.6 फीसदी वोटिंग हुई थी. कुल मिलाकर देखें तो इस बिहार में सबसे अधिक वोटिंग का रिकॉर्ड 1998 के लोकसभा चुनाव का है. इस बार यह रिकॉर्ड भी खतरे में दिख रहा है.

3:27 PM (3 सप्ताह पहले)

Bihar Phase 2 Polling Live: बिहार में टूटेंगे वोटिंग के सारे रिकॉर्ड?

Posted by :- Bikesh Tiwari

बिहार चुनाव के दूसरे चरण में दोपहर एक बजे तक ही मतदान का आंकड़ा 47 फीसदी के पार पहुंच गया था. पहले फेज में भी 65 फीसदी से अधिक वोटिंग हुई थी. ऐसे में मतदान के प्रति उत्साह देखकर अब चर्चा इस बात की शुरू हो गई है कि क्या बिहार में वोटिंग के सारे रिकॉर्ड इस बार टूट जाएंगे? दरअसल, सन 2000 के विधानसभा चुनाव में 62.57 फीसदी मतदान हुआ था. वहीं, 1998 के लोकसभा चुनाव में 64.6 फीसदी वोटिंग हुई थी. कुल मिलाकर देखें तो इस बिहार में सबसे अधिक वोटिंग का रिकॉर्ड 1998 के लोकसभा चुनाव का है. इस बार यह रिकॉर्ड भी खतरे में दिख रहा है.

3:17 PM (3 सप्ताह पहले)
2:30 PM (3 सप्ताह पहले)

Bihar Phase 2 Polling Live: भैंस पर सवार होकर वोट डालने पहुंचा किसान

Posted by :- Bikesh Tiwari

यह भी पढ़ें: बाइक या कार नहीं... भैंस पर सवार होकर वोट डालने निकला, बिहार के किसान का अनोखा अंदाज

2:29 PM (3 सप्ताह पहले)

Bihar Phase 2 Polling Live: खाट पर वोट डालने पहुंचीं 110 साल की कालिया देवी

Posted by :- Bikesh Tiwari

कैमूर जिले की मोहनिया विधानसभा सीट के उत्क्रमित मध्य विद्यालय अमरपुरा में 110 साल की कालिया देवी खाट पर वोट डालने पहुंचीं. अपने बेटों के सहारे वोट डालने पहुंचीं कालिया देवी ने कहा कि अब मेरे पैरों में ताकत नहीं रही, लेकिन लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल होना उनका कर्तव्य है. अब चला नहीं जाता, लेकिन वोट देने आई हूं. कालिया देवी के पुत्र जयप्रकाश यादव ने कहा कि मां को घर से खटिया पर उठाकर मतदान केंद्र तक पहुंचाया, ताकि एक भी वोट बेकार न जाए. उन्होंने कहा कि वह बिहार में ऐसी सरकार चाहते हैं जो आम लोगों के जीवन में सुधार लाए.

Advertisement
2:25 PM (3 सप्ताह पहले)

Bihar Phase 2 Polling Live: 105 साल की अमला खातून ने नवादा में किया मतदान

Posted by :- Bikesh Tiwari

बिहार चुनाव के दूसरे चरण में 105 साल की अमला खातून ने नवादा जिले में मतदान किया. वह सेंट जोसफ स्कूल में बने मतदान केंद्र पहुंचीं और अपने मताधिकार का उपयोग किया. 

2:14 PM (3 सप्ताह पहले)

Bihar Phase 2 Polling Live: रोहतास के कोनकी गांव में वोट बहिष्कार

Posted by :- Bikesh Tiwari

रोहतास जिले की चेनारी विधानसभा सीट के कोनकी गांव में बूथ नंबर 204 पर एक भी मतदाता वोट डालने नहीं पहुंचा. कोनकी गांव के ग्रामीण पंचायत भवन नहीं बनाए जाने से नाराज हैं. यह मतदान केंद्र शिवसागर के मध्य विद्यालय कोनकी में है. यह बूथ मध्य विद्यालय कोनकी में बनाया गया है. बताया जाता है कि इस गांव में पंचायत भवन बनने वाला था, लेकिन इसे दूसरे गांव में बना दिया गया. इसको लेकर ग्रामीण नाराज हो गए. ग्रामीणों ने कई बार इसे लेकर अधिकारियों से भी गुहार लगाई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. इससे नाराज ग्रामीणों ने मतदान बहिष्कार का ऐलान किया था.

2:01 PM (3 सप्ताह पहले)

Bihar Phase 2 Polling Live: बिहार चुनाव में दोपहर 1 बजे तक 47.62% मतदान

Posted by :- Bikesh Tiwari

बिहार चुनाव के दूसरे चरण में 20 जिलों की 122 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी है. दोपहर एक बजे तक ही मतदान का आंकड़ा 47 फीसदी के पार पहुंच चुका है. एक बजे तक 47.62% वोटिंग हुई है. पहले चरण में एक बजे तक 42.31% मतदान हुआ था.

1:48 PM (3 सप्ताह पहले)

Bihar Phase 2 Polling Live: अश्विनी चौबे ने डाला वोट

Posted by :- Bikesh Tiwari

पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने भागलपुर में अपना वोट डाला.

 

1:45 PM (3 सप्ताह पहले)

Bihar Phase 2 Polling Live: बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश राम ने किया मतदान

Posted by :- Bikesh Tiwari

बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश राम भी दूसरे चरण में वोट डालने अपने पोलिंग बूथ पहुंचे. राजेश राम ने मतदान किया.

 

Advertisement
1:03 PM (3 सप्ताह पहले)

Bihar Phase 2 Polling Live: पश्चिमी चंपारण में ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार

Posted by :- Bikesh Tiwari

पश्चिमी चंपारण के रामनगर विधानसभा क्षेत्र के गोबरहिया दोन गांव में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है. दो हफ्ते पहले ही ग्रामीणों ने मतदान बहिष्कार का ऐलान कर दिया था. प्रशासन को उम्मीद थी कि वोटिंग के दिन तक ग्रामीण मान जाएंगे. खुद गृह मंत्री अमित शाह ने भी कुछ ग्रामीणों से बात की थी. अमित शाह ने ग्रामीणों को उनकी मांगें पूरी करने का आश्वासन भी दिया था, लेकिन ग्रामीण वोटिंग के दिन भी अपनी बात पर अड़े रहे. मतदान कर्मी पोलिंग कराने के लिए तैयार बैठे रहे, लेकिन एक भी ग्रामीण मतदान करने नहीं पहुंचा. ग्रामीणों का कहना है कि आजादी के 78 वर्षों बाद भी इलाके में मूलभूत सुविधाएं नहीं हैं. बारिश के मौसम में चार महीने तक यह इलाका पूरी तरह से कट जाता है. ग्रामीणों का कहना है कि बच्चे, महिलाएं, बुजुर्ग गोद में ही दम तोड़ देते हैं. हम चाह कर भी कुछ नहीं कर पाते हैं. आज भी बीमार को ले जाने के लिए चारपाई का सहारा लेना पड़ता है. इसके लिए हमने सबको पत्र भी लिखा. जब चुनाव आता है तो सभी दलों के नेता आते हैं, आश्वासन देकर हमारा वोट लेकर चले जाते हैं. जब हमको वोट देने का अधिकार मिला है, तो हमको वोट वहिष्कार करने का भी अधिकार है.

(इनपुटः गिरींद्र पाण्डेय)

12:32 PM (3 सप्ताह पहले)

Bihar Phase 2 Polling Live: बिहार चुनाव के दूसरे चरण में 11 बजे तक 31.38% वोटिंग

Posted by :- Bikesh Tiwari

बिहार चुनाव के दूसरे चरण में 11 बजे तक 31.38 फीसदी वोटिंग हुई है. पहले फेज में 11 बजे तक 27.65 फीसदी मतदान हुआ था.

12:23 PM (3 सप्ताह पहले)

Bihar Phase 2 Polling Live: अररिया में बीजेपी-कांग्रेस के समर्थक भिड़े

Posted by :- Bikesh Tiwari

अररिया के फारबिसगंज में बीजेपी और कांग्रेस के समर्थक भिड़ गए. हालात बिगड़ते देख सुरक्षाकर्मियों को बलप्रयोग करना पड़ा.घटना फारबिसगंज कॉलेज के बूथ संख्या 198 की है. कांग्रेस समर्थकों का आरोप है कि बीजेपी विधायक और एनडीए के उम्मीदवार ने यह आह्वान किया कि कांग्रेस के वोटर को पटक-पटक कर मारो. इस आह्वान के बाद आपे से बाहर हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पोलिंग बूथ के बाहर हंगामा शुरू कर दिया. करीब आधे घंटे तक हंगामे के बाद सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरह हालात पर काबू पाया. इसे लेकर एसडीओ रंजीत कुमार रंजन ने कहा है कि मामले को शांत करा लिया गया है. लाठी चार्ज जैसी कोई बात नहीं है.
 

 

11:50 AM (3 सप्ताह पहले)

प्रशांत किशोर ने रोहतास में डाला वोट

Posted by :- Bikesh Tiwari

चुनाव रणनीतिकार से राजनेता बने जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने रोहतास जिले के करगहर विधानसभा क्षेत्र में मतदान किया. प्रशांत किशोर ने कोनार गांव के पोलिंग बूथ पर वोट किया.

 

11:34 AM (3 सप्ताह पहले)

'सुरक्षाकर्मी कर रहे पक्षपात', पप्पू यादव ने वोट डालने के बाद लगाया आरोप

Posted by :- Bikesh Tiwari

पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने मध्य विद्यालय पूर्णिया कोर्ट बूथ संख्या 127 पर पहुंचकर मतदान किया. मतदान के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के लिए हर व्यक्ति मतदान करे. पप्पू यादव ने अर्धसैनिक बलों पर पक्षपात के आरोप लगाए और कहा कि यह सही नहीं है. हमने इसे लेकर जिलाधिकारी से बात की है. उन्होंने चुनाव में नकली करेंसी के उपयोग का आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव आयोग बीजेपी के दफ्तर में बैठकर चुनाव करा रहा है.पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने मध्य विद्यालय पूर्णिया कोर्ट बूथ संख्या 127 पर पहुंचकर मतदान किया. मतदान के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के लिए हर व्यक्ति मतदान करे. पप्पू यादव ने अर्धसैनिक बलों पर पक्षपात के आरोप लगाए और कहा कि यह सही नहीं है. हमने इसे लेकर जिलाधिकारी से बात की है. उन्होंने चुनाव में नकली करेंसी के उपयोग का आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव आयोग बीजेपी के दफ्तर में बैठकर चुनाव करा रहा है.

Advertisement
10:02 AM (3 सप्ताह पहले)

बिहार 9 बजे तक 14.55% वोटिंग

Posted by :- Bikesh Tiwari

बिहार चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में भी सुबह-सुबह मतदान को लेकर भारी उत्साह नजर आ रहा है. बिहार चुनाव के दूसरे चरण में सुबह 9 बजे तक 14.55% वोटिंग हुई है. यह पहले फेज में सुबह 9 बजे तक हुए मतदान से अधिक है. बिहार चुनाव के पहले चरण में 9 बजे तक 13.13% मतदान हुआ था.

9:54 AM (3 सप्ताह पहले)

एलजेपीआर सांसद ने डाला वोट

Posted by :- Bikesh Tiwari

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के सांसद राजेश वर्मा ने परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे. चिराग पासवान की पार्टी के सांसद राजेश वर्मा ने परिवार के साथ मतदान किया.

9:53 AM (3 सप्ताह पहले)

'पहले फेज से भी ज्यादा वोट कीजिए', प्रशांत किशोर की अपील

Posted by :- Bikesh Tiwari

जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने अपील की है कि पहले चरण से भी ज्यादा वोट कीजिए. व्यवस्था परिवर्तन कीजिए. उन्होंने दिल्ली ब्लास्ट को लेकर कहा है कि चुनाव के समय में ऐसी बातें हो रही हैं. राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है, उचित कार्रवाई होनी चाहिए. 

8:46 AM (3 सप्ताह पहले)

'पहले मतदान, फिर जलपान', सीएम नीतीश ने की अपील

Posted by :- Bikesh Tiwari

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा है कि लोकतंत्र में मतदान केवल हमारा अधिकार ही नहीं, दायित्व भी है. आज बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान हो रहा है. सभी मतदाताओं से आग्रह है कि अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करें.

8:39 AM (3 सप्ताह पहले)

'मतदान का नया रिकॉर्ड बनाएं', पीएम मोदी की अपील

Posted by :- Bikesh Tiwari

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर बिहार चुनाव के दूसरे चरण में भारी मतदान की अपील की है. पीएम मोदी ने कहा है कि बिहार विधानसभा चुनावों में आज दूसरे और अंतिम चरण की वोटिंग है. सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे इसमें बढ़-चढ़कर भागीदार बनें और मतदान का नया रिकॉर्ड बनाएं. पहली बार वोट देने जा रहे राज्य के अपने नौजवान साथियों से मेरा विशेष आग्रह है कि वे खुद तो मतदान करें ही, दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें.

Advertisement
7:54 AM (3 सप्ताह पहले)

किशनगंज में मतदाताओं की लगी लंबी कतार

Posted by :- Bikesh Tiwari

बिहार के किशनगंज में मतदान के लिए सुबह से ही मतदाताओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. किशनगंज में बड़ी तादाद में महिलाएं भी पोलिंग बूथ पर कतार में खड़े होकर मतदान के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रही हैं.

7:08 AM (3 सप्ताह पहले)

बिहार में मतदान शुरू

Posted by :- Bikesh Tiwari

बिहार के 20 जिलों की 122 विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू हो गया है. इस फेज में 45,399 मतदान केंद्रों पर 3 करोड़ 70 लाख मतदाता 1302 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद करेंगे.

6:09 AM (3 सप्ताह पहले)

Bihar Phase 2 Voting News Live: दूसरे चरण में RJD और BJP के कई दलबदलू भी मैदान में

Posted by :- deepak mishra

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार (कुटुंबा) अपने आरक्षित सीट को दोबारा जीतने की कोशिश में हैं. कई दलबदलू भी मैदान में हैं— जैसे मोहनिया से संगीता कुमारी (पहले आरजेडी, अब भाजपा), नवादा की विधवा देवी (अब जेडीयू) और मुरारी गौतम (अब लोक जनशक्ति पार्टी-रामविलास). बांका के सांसद के बेटे चाणक्य प्रकाश रंजन इस बार आरजेडी टिकट पर बेलहर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.

6:07 AM (3 सप्ताह पहले)

Bihar Phase 2 Polling Live: एनडीए के सहयोगियों HAM और RLM की सभी सीटों पर आज ही मतदान

Posted by :- deepak mishra

एनडीए की सहयोगी हम (हितनुस्तानी आवाम मोर्चा) और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के लिए यह चरण परीक्षा की घड़ी है. हम की सभी छह सीटों पर इसी चरण में मतदान होगा, जिनमें से चार (इमामगंज, बाराचट्टी, टेकारी और सिकंदरा) पर पार्टी के मौजूदा विधायक मैदान में हैं. वहीं, आरएलएम के उम्मीदवारों में उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी स्नेहलता (सासाराम) और उनके सहयोगी माधव आनंद (मधुबनी) शामिल हैं.

6:06 AM (3 सप्ताह पहले)

Bihar Election 2025 Live: पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद कटिहार से 5वीं बार आजमा रहे किस्मत

Posted by :- deepak mishra

पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता तारकिशोर प्रसाद कटिहार से लगातार 5वीं बार किस्मत आजमा रहे हैं. कटिहार जिले की बलरामपुर और कदवा सीटों पर सीपीआई(एमएल) लिबरेशन के महबूब आलम और कांग्रेस के शकील अहमद खान लगातार तीसरी जीत दर्ज करने की कोशिश में हैं.

Advertisement
5:37 AM (3 सप्ताह पहले)

Bihar Phase 2 Voting News Live: दूसरे फेज में 101 सीटें जनरल, 19 एससी और 2 सीटें एसटी के लिए रिजर्व

Posted by :- deepak mishra

बिहार में दूसरे चरण के चुनाव में मिथिलांचल से लेकर सीमांचल तो चंपारण बेल्ट से शाहाबाद-मगध क्षेत्र की सीटें शामिल हैं. इस फेज़ की 122 सीटों में 101 सीटें जनरल तो 19 अनुसूचित जाति और 2 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं.

5:05 AM (3 सप्ताह पहले)

Bihar Phase 2 Polling Live: दूसरे चरण में सीमांचल क्षेत्र की सीटों पर मतदान

Posted by :- deepak mishra

दूसरे चरण में पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज सहित नेपाल सीमा से सटे जिलों में मतदान होगा. सुरक्षित और पारदर्शी मतदान सुनिश्चित करने के लिए राज्यभर में चार लाख से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. दूसरे चरण में ज्यादातर सीटें सीमांचल क्षेत्र की हैं, जहां मुस्लिम आबादी अधिक है, जिससे यह चरण एनडीए और इंडिया गठबंधन दोनों के लिए अहम बन गया है.

5:04 AM (3 सप्ताह पहले)

Bihar Assembly Election 2025 Phase 2 Voting: नीतीश सरकार के आधा दर्जन मंत्रियों की साख दांव पर

Posted by :- deepak mishra

दूसरे चरण के चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के आधा दर्जन से अधिक मंत्रियों की साख भी दांव पर है. बिहार चुनाव के दूसरे चरण में 45,399 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जाएंगे, जिनमें से 40,073 ग्रामीण क्षेत्र में हैं. कुल मतदाताओं में 1.75 करोड़ महिलाएं हैं.

5:02 AM (3 सप्ताह पहले)

Bihar Election Phase 2 Voting Live: बिहार चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण की वोटिंग आज

Posted by :- deepak mishra

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए आज मतदान होगा. दूसरे चरण में 20 जिलों की 122 विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले जाएंगे. इस चरण में 3 करोड़ 70 लाख से अधिक मतदाता 1302 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे.