Bihar Assembly Election 2025 Live News Updates: बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार मतदाताओं ने रिकॉर्ड तोड़ उत्साह दिखाया है. पहले चरण में 121 सीटों पर 65.08 प्रतिशत मतदान हुआ, जो अब तक राज्य के किसी भी विधानसभा या लोकसभा चुनाव में सबसे ज्यादा है. यह आंकड़ा बताता है कि इस बार मतदाता पूरी तरह सक्रिय हैं और बदलाव या स्थिरता - दोनों ही चाहतों के साथ मतदान कर रहे हैं.
अब सभी की नजर दूसरे चरण पर है, जिसमें बाकी 122 सीटों के लिए 11 नवंबर को वोटिंग होगी. चुनाव आयोग के मुताबिक, इस बार सुरक्षा व्यवस्था और पारदर्शिता के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.
राजनीतिक रूप से आज का दिन भी अहम है. महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव और राहुल गांधी भी अलग-अलग जिलों में प्रचार में जुटे हैं. वहीं प्रियंका गांधी वाड्रा का कार्यक्रम कदवा कस्बा में निर्धारित है.
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से जुड़ी ताजा और सटीक खबरें जानने के लिए AajTak के इस पेज से जुड़े रहिए. यहां पर चुनाव के हर महत्वपूर्ण अपडेट हर कुछ क्षण बाद जोड़े जा रहे हैं.
जन शक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और महुआ विधानसभा सीट से उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने शनिवार को एक बार फिर बीजेपी सांसद रवि किशन से मुलाकात की. इससे पहले उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा, “यह तो संयोग है कि मैं कल उनसे मिला था और आज फिर मिल गया. हर हर महादेव.”
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने महागठबंधन पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा, “कल मैंने एक महिला को कहते सुना कि 1997-99 के दौर में अगर शाम को ट्रेन लेट हो जाती थी तो हम स्टेशन पर ही रात गुज़ारते थे. ऐसा भय का माहौल था.”
उन्होंने आगे कहा कि बैकोंठपुर में महागठबंधन समर्थकों ने एक दलित परिवार पर हमला किया, सिर्फ इसलिए कि उन्हें शक था कि उन्होंने बीजेपी को वोट दिया है. मनोज तिवारी ने कहा कि बिहार की जनता अब उस ‘जंगल राज’ को दोबारा नहीं चाहती, और इस बार बदलाव के लिए पूरी तरह तैयार है.
RJD ने बिहार के पहले चरण के मतदान को लेकर एक्स पोस्ट में दावा किया है कि समस्तीपुर की मोहिउद्दीन नगर विधानसभा के स्ट्रॉन्ग रूम में कुछ संदिग्ध लोग घुसते हुए दिखाई दिए हैं. पार्टी ने चुनाव प्राधिकरण को टैग करते हुए पूछा कि ब्रजगृह के अंदर ये लोग कौन थे और वहां क्या कर रहे थे.
RJD ने आरोप लगाया है कि कुछ बाहरी तत्व दूर बैठे-बैठे बिहार में वोट चोरी का प्रयास कर रहे हैं और किसी-किसी बिहार विरोधी लोगों के साथ मिलकर लोकतंत्र के प्रति खतरनाक साजिश रचा जा रहा है. पार्टी ने चुनाव आयुक्त और CEO बिहार से मामले की तुरंत जांच और स्पष्ट जवाब मांगा है.
बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मधुबनी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार में बदलाव की नई शुरुआत होने वाली है. उन्होंने कहा कि जब बिहार और उत्तर प्रदेश दोनों राज्यों में युवा मुख्यमंत्री होंगे, तो विकास की गति दोगुनी होगी.
अखिलेश यादव ने कहा, “उत्तर प्रदेश में हमने युवाओं को रोजगार और शिक्षा के लिए लैपटॉप दिए. मैं तेजस्वी यादव से कहूंगा कि बेटियों को साइकिल दीजिए, पढ़ाई में मदद कीजिए, और जो छात्र अच्छे नंबर लाएं, उन्हें लैपटॉप दीजिए.”
उन्होंने कहा, “भाजपा के लोग तो खुद लैपटॉप चलाना नहीं जानते. लेकिन जब तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे, तो वे नई सोच, सकारात्मक सोच और विकास की दिशा के साथ काम करेंगे.”
अखिलेश ने कहा कि बिहार में ऐसी सरकार बनेगी, जो रोजगार देगी, किसानों को समृद्ध बनाएगी और पिछड़े वर्गों को सम्मान दिलाएगी.
उन्होंने कहा, “हमारा बिहार से गहरा रिश्ता है. जब दोनों राज्यों में युवा मुख्यमंत्री होंगे, तब विकास की गूंज पूरे देश में सुनाई देगी.”
समस्तीपुर जिला प्रशासन ने सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र में लापरवाही का मामला दर्ज किया है. जिले के डीएम रोशन कुशवाहा ने बताया कि डिस्पैच सेंटर के पास कुछ संदिग्ध पर्चियां मिलीं, जिसके बाद तत्काल जांच की गई.
डीएम कुशवाहा ने कहा, “डिस्पैच सेंटर के पास कुछ स्लिप्स मिली थीं. सूचना मिलते ही मैं ख़ुद अन्य अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचा. उम्मीदवारों की मौजूदगी में उन पर्चियों को कब्जे में लिया गया.”
उन्होंने बताया कि मामले में FIR दर्ज की जा रही है, और दो अधिकारियों को लापरवाही के लिए निलंबित करने की सिफारिश की गई है. साथ ही इस मामले में विभागीय जांच के आदेश भी दिए गए हैं. संबंधित एआरओ को लापरवाही के लिए निलंबित किया जा रहा है.
डीएम ने कहा कि प्रशासन चुनाव प्रक्रिया की निष्पक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह सतर्क है. किसी भी स्तर पर लापरवाही या अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
इस खबर को और विस्तार से आप यहां क्लिक कर पढ़ सकते हैं - बिहार में सड़क पर मिलीं VVPAT पर्चियां!
बिहार विधानसभा चुनाव के बीच उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व पर पूरा भरोसा रखती है.
मौर्य ने कहा, “बिहार विधानसभा चुनाव में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का कोई प्रभाव नहीं है. जनता ने दोनों को नकार दिया है. राज्य के लोग NDA के विकास और सुशासन के मॉडल पर विश्वास करते हैं.”
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने पिछले वर्षों में विकास की नई ऊंचाइयां छुई हैं, और इस चुनाव में भी जनता का जनादेश NDA के पक्ष में जाएगा.
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बाद कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि राज्य में रिकॉर्ड वोटिंग इस बात का संकेत है कि जनता अब बदलाव चाहती है और महागठबंधन की सरकार बनना तय है.
जयराम रमेश ने कहा, “बिहार में लोगों ने बदलाव के लिए वोट किया है. जो उच्च मतदान प्रतिशत देखने को मिला, वह जनता की इस भावना को दर्शाता है कि अब वे नई दिशा और नई सरकार चाहते हैं.”
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि राज्य में बदलाव की लहर साफ दिखाई दे रही है और महागठबंधन पहले चरण में मजबूत स्थिति में है.
अजय राय ने कहा, “हम जहां-जहां गए, हर व्यक्ति बदलाव के मूड में है. यह बदलाव इसलिए होगा क्योंकि युवा अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं और किसान अपनी उपज के दाम को लेकर परेशान. जनता अब झूठे वादों से ऊब चुकी है.”
बिहार के गयाजी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गया में एक जनसभा को संबोधित करते हुए RJD सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि RJD के शासनकाल में बिहार भय, भ्रष्टाचार और हिंसा का गढ़ बन गया था.
योगी आदित्यनाथ ने कहा, “RJD सरकार के समय में दंगे और नरसंहार आम बात थे. त्योहारों से पहले दंगे होते थे. उस दौर में व्यापारी, डॉक्टर, इंजीनियर, बेटियां और बच्चे - कोई भी सुरक्षित नहीं था.”
उन्होंने आगे कहा, “तब युवाओं को नौकरी नहीं मिलती थी और गरीबों को राशन नहीं. जब खुद वे ‘चारा’ खा रहे थे, तो गरीबों को राशन कहां से देते?”
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि RJD की सरकार ने गरीबों की जमीन तक हड़प ली थी, वह भी नौकरी के नाम पर. “जो अपने राज्य के युवाओं का भविष्य खा गए, अब वही विकास की बातें कर रहे हैं, यह बिहार की जनता नहीं भूलेगी.”
बिहार के कटिहार में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कांग्रेस और गांधी परिवार पर तीखा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की परमाणु शक्ति बनने की जड़ें कांग्रेस की नीतियों में हैं, जिसने भारत की सुरक्षा को कमजोर किया.
निशिकांत दुबे ने कहा, “पाकिस्तान ने 1980 में परमाणु बम बनाना शुरू किया था. जब यह जानकारी सामने आई, तो इज़रायल ने भारत के साथ मिलकर पाकिस्तान पर हमला करने का प्रस्ताव दिया था. लेकिन 1982 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने सेना को कोई कार्रवाई न करने का आदेश दिया. यही हमारी आज की परेशानी की वजह है.”
उन्होंने कहा कि “अगर पाकिस्तान परमाणु शक्ति नहीं बनता, तो आज उसका कोई महत्व नहीं होता. वह बहुत पहले टूट चुका होता.”
दुबे ने आगे कहा कि “CIA की 1974 की एक रिपोर्ट में यह भी दर्ज है कि जब भारत ने परमाणु परीक्षण किया, तब इंदिरा गांधी पाकिस्तान को भी यह तकनीक देना चाहती थीं - सिर्फ वोट बैंक की राजनीति के लिए.”
RJD ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बनारस दौरे को लेकर हमला बोला है. RJD का कहना है कि प्रधानमंत्री अपने संसदीय क्षेत्र में 'पर्दे वाला विकास' की राजनीति करते हैं तो बिहार का क्या विकास करेंगे.
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि मोदी जी प्रधानमंत्री के पद पर रहते हुए ‘कट्टा’, ‘गोली’, ‘रंगदारी’ और ‘फिरौती’ जैसी बातें करते हैं, जो बेहद शर्मनाक है. प्रियंका ने आरोप लगाया कि जनता अब उनके झूठ को समझ चुकी है और गुमराह नहीं हो रही. उन्होंने कहा कि इसी वजह से मोदी अब ‘वोट चोरी’ पर उतर आए हैं.
बिहार के रोहतास में प्रचार के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राजद और कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि विपक्ष झूठे वादों के सहारे जनता को गुमराह कर रहा है.
राजनाथ सिंह ने कहा, “ये लोग जनता से झूठ बोलकर सफल होना चाहते हैं. मैं RJD और कांग्रेस से पूछना चाहता हूं - हर घर को सरकारी नौकरी देना आखिर कैसे संभव है? ऐसा वादा करना जनता के साथ धोखा है.”
उन्होंने आगे कहा, “आप सभी पढ़े-लिखे हैं और जानते हैं कि किसी भी परिस्थिति में हर परिवार को सरकारी नौकरी देना संभव नहीं है. लेकिन हम यह वादा करते हैं कि जो भी काम करना चाहता है, उसे रोजगार मिलेगा. यही हमारा लक्ष्य है.”
रक्षा मंत्री ने किसानों को लेकर बड़ी घोषणा करते हुए कहा, “बिहार में जब NDA की सरकार बनेगी, तब किसानों को ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि’ योजना के तहत ₹9000 की सहायता राशि दी जाएगी.”
राजनाथ सिंह ने जनता से अपील की कि वे झूठे वादों के बजाय विकास, रोजगार और स्थिरता के लिए मतदान करें.
रोहतास में चुनाव प्रचार के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा, "मैंने सुना कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने कहा – ‘कांग्रेस मतलब मुसलमान, मुसलमान मतलब कांग्रेस’. यह सुनकर मैं हैरान रह गया. उन्होंने हिंदू-मुस्लिम के बीच विभाजन पैदा कर राजनीतिक सफलता हासिल की है.”
उन्होंने कहा कि भाजपा इस तरह की राजनीति नहीं करती और न ही करेगी. “हम जाति, धर्म या मजहब की राजनीति नहीं करते. अगर इस वजह से हमें सत्ता न भी मिले, तो हमें परवाह नहीं. हम सिर्फ न्याय और इंसानियत की राजनीति करते रहेंगे.”
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, "आज जो लड़ाई कांग्रेस पार्टी और महागठबंधन लड़ रहे हैं, वही लड़ाई महात्मा गांधी ने उस समय लड़ी थी. आज भी हम आपके हक, सच्चाई और एक साम्राज्य के खिलाफ लड़ रहे हैं - और वह साम्राज्य है नरेंद्र मोदी का. आज वे इस देश को उसी तरह चला रहे हैं, लोगों को दबाकर, और उनकी पार्टी अफवाहें फैला रही है. आज वही अधिकार खतरे में हैं जिनके लिए महात्मा गांधी ने संघर्ष किया था - उनमें सबसे अहम है वोट का अधिकार. आज बीजेपी ने संविधान को कमजोर करने की पूरी कोशिश की है... उन्होंने वोट चोरी शुरू कर दी है."
प्रियंका गांधी ने आगे कहा, "इस 'वोट चोरी' में मोदी के साथ तीन और लोग हैं — ज्ञानेश कुमार, विवेक जोशी और एसएस संधू। ये तीनों चुनाव आयोग के सबसे वरिष्ठ अधिकारी हैं. ये लोग बेशर्म हैं और अपना संवैधानिक कर्तव्य नहीं निभा रहे हैं. इन्होंने बिहार में 65 लाख वोटरों के नाम हटा दिए. क्या ऐसे लोगों को अपने पद के पीछे छिपने दिया जाए? क्या इन्हें रिटायरमेंट के बाद आराम से जीने दिया जाए? क्या देश इन्हें भूल जाए? नहीं, आपको इन तीन नामों को भी याद रखना चाहिए - प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह के साथ."
उन्होंने कहा, "जनता बदलाव चाहती है, यह अब साफ दिखाई दे रहा है. जिन-जिन सभाओं में मैं जाती हूं, वहां मैं कम बोलती हूं और लोग ज़्यादा बोलते हैं. जनता अब परेशान और थक चुकी है. इस बार ध्यान भटकाने की चालें और बेकार की बातें काम नहीं कर रहीं. लोग अब नेताओं से कह रहे हैं कि वे उनके विकास और भविष्य की बात करें."
बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेतिया में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करते हुए RJD और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि बेतिया और चंपारण जैसी ऐतिहासिक धरती, जो कभी सत्याग्रह की प्रतीक थी, उसे जंगलराज ने गुंडों और अपराधियों का अड्डा बना दिया था.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “बेतिया और चंपारण ने RJD-कांग्रेस के जंगलराज का सबसे बुरा समय देखा है. उस दौर में हर दिन हत्याएं होती थीं, भय और अराजकता आम बात थी. उन्होंने सत्याग्रह की इस भूमि को गुंडों और डकैतों का किला बना दिया था.”
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज का बिहार कानून, विकास और स्थिरता के रास्ते पर है और इसे फिर से जंगलराज की ओर नहीं जाने देना हमारा दायित्व है. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे “बिहार को सुरक्षित, स्थिर और विकसित रखने के लिए NDA सरकार को मजबूत करें.”
कटिहार के कदवा में कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि आज कांग्रेस और महागठबंधन वही लड़ाई लड़ रहे हैं जो महात्मा गांधी ने लड़ी थी - सच्चाई और अधिकारों की लड़ाई. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर झूठ फैलाने और वोट चोरी का आरोप लगाया.
प्रियंका ने कहा कि बिहार में 65 लाख मतदाताओं के नाम हटाए गए और इसमें प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह के साथ चुनाव आयोग के अधिकारी ज्ञानेश कुमार, विवेक जोशी और एसएस संधू भी शामिल हैं.
पूर्णिया में आजतक से बातचीत में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि घुसपैठियों को देश से डिपोर्ट किया जाएगा और वे हमारे देश का मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री तय नहीं कर पाएंगे. उन्होंने कहा कि घुसपैठिया राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा है.
अमित शाह ने यह भी कहा कि राहुल और लालू की पार्टी वोट बैंक की राजनीति कर सकती है, पर उनके लिए सीमांचल, बिहार और भारत का भविष्य ज्यादा महत्वपूर्ण है.
बिहार विधानसभा चुनाव के बीच भोजपुरी स्टार्स की बयानबाज़ी भी चर्चा में है. हाल ही में खेसारी लाल यादव ने एनडीए नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा था कि "मैं उन सबको, जो सुपरस्टार हैं, चार दिन में पागल कर दूंगा." इस पर पवन सिंह ने पलटवार करते हुए कहा, "उनके बस की बात है? उनसे हो पायेगा? वो उतना ही बोल के खुश है, उनको खुश हो लेने दीजिए."
इस बीच एक और वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें खेसारी लाल यादव बीजेपी सांसद और सीनियर भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी का पैर छूकर आशीर्वाद लेते नजर आए. इस पर पवन सिंह ने कहा, "अच्छी बात है अपने से बड़ों को प्रणाम करना चाहिए, लेकिन हर बात का जवाब देना जरूरी नहीं. अगर जवाब देंगे तो हमें नीचता पर उतरना होगा, जो हमसे हो नहीं हो पाएगा."
गृहमंत्री अमित शाह ने पूर्णिया के बनमनखी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "“राहुल बाबा और लालू के बेटे ने ‘सेव द इंफिल्ट्रेटर्स यात्रा’ शुरू की है. वे चाहते हैं कि सीमांचल घुसपैठियों का गढ़ बन जाए. लेकिन हम यह साफ कर देना चाहते हैं कि हम सीमांचल ही नहीं, पूरे बिहार से हर एक घुसपैठिए को निकालेंगे.”
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बुर्के वाले बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आजतक से बातचीत में कहा, "ऐसे भद्दे शब्द बोलना एक केंद्रीय मंत्री को शोभा नहीं देता है."
पीएम मोदी ने कहा कि बिहार का बच्चा रंगदार बनना चाहिए या डॉक्टर बनना चाहिए? उन्होंने कहा कि बिहार का बच्चा अब रंगदार नहीं, बल्कि इंजीनियर, डॉक्टर, एडवोकेट और अदालत में जज बनेगा. पीएम मोदी ने कहा, "RJD वाले बिहार के बच्चों के लिए क्या करना चाहते हैं, ये इनके नेताओं के चुनाव प्रचार में साफ-साफ दिखता है. आप जरा इन जंगलराज वालों के गाने और इनके नारे सुन लीजिए. आप कांप जाएंगे कि ये क्या सोचते हैं, क्या बोलते हैं. RJD के मंचों पर मासूम बच्चों से कहलवाया जा रहा है कि उन्हें रंगदार बनना है.
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के बाद लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि जनता का मूड पूरी तरह NDA के पक्ष में है और इस बार बिहार में मजबूत सरकार बनने जा रही है.
चिराग पासवान ने कहा, “पहले चरण के रुझान कमाल के हैं. अब कोई शक नहीं कि NDA भारी बहुमत से सरकार बनाएगी. हम करीब 175 सीटें जीतने जा रहे हैं.” उन्होंने दावा किया कि दूसरे चरण की वोटिंग तक 2010 का रिकॉर्ड भी टूट जाएगा.
उन्होंने कहा, “बिहार में एकतरफा माहौल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार बिहार आ रहे हैं, बड़ी-बड़ी जनसभाएं कर रहे हैं, और जनता का विश्वास उनके साथ है. यही विश्वास इस चुनाव में नतीजों के रूप में दिखाई देगा.”
विपक्ष पर निशाना साधते हुए चिराग ने कहा, “वे लोग पहले से ही हार की पटकथा लिख रहे हैं. ‘वोट चोरी’ का जो नैरेटिव तैयार किया जा रहा है, वह सिर्फ अपनी हार का बहाना है.”
उन्होंने कहा कि जनता ने विकास और स्थिरता के लिए वोट किया है, और NDA की सरकार पहले से भी मजबूत होकर लौटेगी.
सीतामढ़ी की जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला और कहा कि बिहार की जनता अब 'कट्टा सरकार' नहीं चाहती. उन्होंने कहा कि जनता के समर्थन से विपक्षी नेताओं की नींद उड़ चुकी है.
पीएम मोदी ने कहा कि वह मां सीता की पावन भूमि पर हैं, जहां उन्हें 8 नवंबर 2019 की याद आती है - जब उन्होंने प्रार्थना की थी कि अयोध्या में राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला रामलला के पक्ष में आए. उन्होंने कहा, "मां सीता के नाम से की गई प्रार्थना कभी असफल नहीं होती, और अदालत ने भी रामलला के पक्ष में फैसला दिया."
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के बाद सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने महागठबंधन पर हमला करते हुए कहा कि जिन लोगों ने ‘जंगलराज’ लाने की बात की थी, वे अब बौखला गए हैं और हिंसा पर उतर आए हैं.
अश्विनी चौबे ने कहा, “महाठगबंधन के लोग - पप्पू, गप्पू और लप्पू - फिर वही कर रहे हैं जो वे हमेशा करते आए हैं. बिहार की जनता उन्हें 14 नवंबर को इसका करारा जवाब देगी.”
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बाद गायक और अभिनेता खेसारी लाल यादव, जो छपरा विधानसभा सीट से RJD उम्मीदवार हैं, ने दावा किया कि महागठबंधन भारी बहुमत से जीत दर्ज करेगा.
खेसारी लाल यादव ने कहा, “पहले चरण में हम 100 में 100 सीटें जीतेंगे. अब कोई मुकाबला नहीं बचा है. खेसारी के आने के बाद सरकार बदल जाएगी.”
उन्होंने कहा कि वे खुद को तेजस्वी यादव का छोटा भाई मानते हैं और हमेशा उन्हें उनका प्यार और आशीर्वाद मिलता रहा है. “तेजस्वी भैया का आशीर्वाद मेरे साथ है, और जनता का भी.”
बिहार के सीतामढ़ी में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पहले चरण के चुनाव में बिहार ने कमाल कर दिखाया है. उन्होंने कहा कि जनता ने 'जंगल राज' के नेताओं को 65 वोल्ट का झटका दिया है और अब पूरे राज्य में इसकी चर्चा है. पीएम मोदी ने कहा कि युवाओं ने विकास और एनडीए के पक्ष में वोट दिया है, जिससे साफ है कि बिहार में जनता बदलाव और स्थिर सरकार चाहती है.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आजतक से बातचीत में कहा कि एनडीए किसी भी तरह नीतीश कुमार को पीछे रखना चाहता है और अब तक मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन ने सर्वसम्मति से तय किया है कि तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे.
घुसपैठ पर खड़गे ने कहा कि जब पूरी सरकार आपकी है, तब घुसपैठिये अंदर कैसे आते हैं. ये सब बहाने हैं, जब सरकारें नाकाम होती हैं तो जिम्मेदारी से बचने के लिए ऐसे बयान दिए जाते हैं.
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 121 सीटों पर मतदान खत्म होने के बाद अब सियासी फोकस दूसरे चरण पर है. दूसरे चरण में 18 जिलों की 122 सीटों पर कुल 1302 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनकी किस्मत का फैसला मतदाता 11 नवंबर को करेंगे. चुनाव नजदीक आते ही सभी राजनीतिक दलों ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. बड़े नेता लगातार रैलियां और रोड शो कर रहे हैं ताकि आखिरी समय में मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित किया जा सके.
पूरी खबर पढ़ें: अबकी बार, 122 पर वॉर! नीतीश, तेजस्वी और औवेसी... दूसरे फेज की वोटिंग में किसका क्या दांव पर?
सुपौल में जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा कि कुछ लोग खुद को बड़ा राजनीतिक विश्लेषक बताकर दावा कर रहे हैं कि उन्हें पता है बिहार में क्या होने वाला है, लेकिन किसी ने ये नहीं बताया था कि इस बार बिहार में देश के इतिहास का सबसे ज्यादा मतदान होगा.
उन्होंने कहा कि इतने सारे सर्वे आना ही ये दिखाता है कि बिहार में बदलाव तय है. प्रशांत किशोर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे सिर्फ राजद का डर दिखाकर वोट मांग रहे हैं क्योंकि अब उनके पास कहने को कुछ नहीं बचा है. उन्होंने कहा कि अगर जंगलराज नहीं लौटना चाहिए तो एनडीए क्यों लौटे - बिहार को जन सुराज के रूप में नया विकल्प मिल रहा है.
पटना प्रशासन ने एलजेपी सांसद शाम्भवी चौधरी की दोनों उंगलियों पर स्याही के निशान को लेकर उठे विवाद पर स्पष्टीकरण जारी किया है. प्रशासन ने बताया कि मतदान कर्मी की भूल से पहले दाहिने हाथ पर स्याही लग गई थी, जिसके बाद पीठासीन अधिकारी के हस्तक्षेप से बाएं हाथ पर भी स्याही लगाई गई.
स्पष्ट किया गया है कि सांसद शाम्भवी ने केवल एक ही बार मतदान किया है, जो बांकीपुर विधानसभा के मतदान केंद्र संख्या 61, सेंट पॉल्स प्राइमरी स्कूल, बुद्धा कॉलोनी में दर्ज है.
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में इस बार रिकॉर्ड तोड़ 65.08 फीसदी मतदान हुआ.चुनाव आयोग के मुताबिक, यह 2020 के मुकाबले 7.79 फीसदी और 2024 के लोकसभा चुनाव से 8.8 फीसदी ज्यादा है. पहले चरण में 121 सीटों पर वोटिंग हुई, जिसमें मतदाताओं ने उत्साह से हिस्सा लिया.
बिहार चुनाव में कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी वाड्रा भी दूसरे चरण का मोर्चा संभालेंगी. वह आज कटिहार के कदवा कस्बा में पार्टी की चुनावी रैली को संबोधित करेंगी. प्रियंका के आने से कांग्रेस को अपने अभियान में नई ऊर्जा मिलने की उम्मीद है.
बिहार विधानसभा चुनाव के आख़िरी चरण से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सीतामढ़ी और बेतिया में दो बड़ी जनसभाओं को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि बिहार को विकसित बनाने का संकल्प लेने वाले लोग एनडीए को एक बार फिर भारी बहुमत से जिताने जा रहे हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि शनिवार सुबह 11 बजे सीतामढ़ी और दोपहर 1 बजे बेतिया में जनता का आशीर्वाद मांगेंगे. मोदी की इन रैलियों को एनडीए के लिए चुनावी प्रचार का निर्णायक चरण माना जा रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में भीड़ जुटने की उम्मीद है.