नामांकन करने निकले अनंत सिंह का काफिला रेलवे फाटक पर फंसा, गेट खुलवाने इंजन तक पहुंच गए समर्थक

ट्रेन क्रॉसिंग के इंतजार में अनंत सिंह का काफिला काफी देर तक रुका रहा. समर्थक ट्रेन को जल्दी बढ़ाने इंजन तक पहुंच गए. ट्रेन गुजरने के बाद फाटक खुला और अनंत सिंह का काफिला आगे बढ़ सका.

Advertisement
अनंत सिंह का काफिला बाढ़ इलाके में रेलवे फाटक पर फंस गया. (Photo- Screengrab) अनंत सिंह का काफिला बाढ़ इलाके में रेलवे फाटक पर फंस गया. (Photo- Screengrab)

अनिकेत कुमार

  • पटना,
  • 14 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 12:12 PM IST

जेडीयू के उम्मीदवार अनंत सिंह का नामांकन के लिए निकला रोड शो उस समय कुछ देर के लिए रुक गया, जब बाढ़ रेलवे गुमटी का फाटक बंद हो गया. ट्रेन क्रॉसिंग के कारण फाटक गिरा तो अनंत सिंह का काफिला रास्ते में फंस गया और उन्हें वहीं रुकना पड़ा.

घटना के दौरान अनंत सिंह ओपन जीप में सवार थे और तेज धूप के बीच समर्थकों के साथ आगे बढ़ रहे थे. फाटक बंद होने के कारण जब ट्रेन काफी देर तक नहीं गुजरी, तो उनके समर्थक परेशान होकर रेल इंजन के पास पहुंच गए और ट्रेन को जल्दी निकलवाने की कोशिश करने लगे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: कैंडिडेट लिस्ट जारी करने से पहले ही JDU ने बांटे सिंबल, अनंत सिंह मोकामा से पार्टी उम्मीदवार

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि अनंत सिंह काफी देर तक इंतजार करते रहे. उनके चेहरे पर परेशानी साफ झलक रही थी, क्योंकि नामांकन दाखिल करने का समय नजदीक आ रहा था. कुछ देर बाद जब ट्रेन को आगे बढ़ाया गया, तब जाकर रेलवे गुमटी का फाटक खोला गया और अनंत सिंह का काफिला आगे बढ़ सका.

बिहार चुनाव की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें

बिहार विधानसभा की हर सीट का हर पहलू, हर विवरण यहां पढ़ें

फाटक बंद होते ही रुक गया अनंत सिंह का काफिला

यह मामला बाढ़ रेलवे स्टेशन के पास का बताया जा रहा है. वहां मौजूद लोगों ने बताया कि जैसे ही फाटक बंद हुआ, अनंत सिंह का पूरा काफिला, जिसमें कई गाड़ियां और समर्थक शामिल थे रुक गया. समर्थक लगातार "छोटे सरकार जिंदाबाद" के नारे लगा रहे थे, जबकि अनंत सिंह अपनी जीप से हालात का जायजा लेते नजर आए.

Advertisement

यह भी पढ़ें: बाहुबलियों की लौटी बहार... अनंत सिंह के बाद आनंद मोहन भी नीतीश के दरबार में

जेडीयू की टिकट पर लड़ रहे चुनाव, सबसे पहले भरा नामांकन

अनंत सिंह इस बार मोकामा विधानसभा सीट से जेडीयू के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं और सोमवार को नामांकन दाखिल करने निकले थे. बताया जा रहा है कि वे इस चुनाव में जेडीयू के टिकट पर नामांकन करने वाले पहले प्रत्याशी हैं. घटना के दौरान मीडिया कर्मी और स्थानीय लोग भी मौके पर मौजूद रहे. कुछ मिनटों की इस रुकावट के बाद जैसे ही फाटक खुला, काफिले में लोगों राहत की सांस ली और रोड शो दोबारा शुरू हो गया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement