'अभी हमारे CM एकनाथ शिंदे लेकिन चुनाव बाद...', अमित शाह ने CM चेहरे को लेकर कही बड़ी बात

अमित शाह ने मुख्यमंत्री पद को लेकर बड़ा बयान दिया है. अमित शाह ने कहा कि अभी तो हमारे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे हैं, लेकिन चुनाव के बाद हम सभी बैठकर इसपर विचार-विमर्श करेंगे. इस दौरान उन्होंने शरद पवार पर भी निशाना साधा है.

Advertisement
अमित शाह (फाइल फोटो) अमित शाह (फाइल फोटो)

विद्या / देव अमीश कोटक

  • मुंबई,
  • 10 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 12:32 PM IST

गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को महाराष्ट्र के लिए बीजेपी का संकल्प पत्र जारी किया. इसके बाद अपने संबोधन में अमित शाह ने मुख्यमंत्री पद को लेकर बड़ा बयान दिया है. अमित शाह ने कहा कि अभी तो हमारे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे हैं, लेकिन चुनाव के बाद हम सभी बैठकर इसपर विचार-विमर्श करेंगे. इस दौरान उन्होंने शरद पवार पर भी निशाना साधा है.

Advertisement

शरद पवार पर साधा निशाना

इस दौरान अमित शाह ने शरद पवार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस बार हम मुख्यमंत्री चुनने के लिए शरद पवार को मौका नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि शरद पवार को झूठी कहानियां बनाने की आदत है. लेकिन इस बार उनकी कहानियां काम नहीं करेंगी.

जारी किया संकल्प पत्र

बीजेपी ने किसानों का कर्ज माफ करने का ऐलान किया है. साथ ही किसानों के लिए भावांतर योजना लागू करने की भी घोषणा की गई है. महाराष्ट्र में 25 लाख नई नौकरियों का भी वादा किया गया है. राज्य में स्किल सेंटर्स खोलने का भी ऐलान किया गया है. बीजेपी ने वृद्धा पेंशन 2100 रुपये प्रतिमाह करने का वादा किया है.

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र: महिलाओं को 2100 रुपये प्रतिमाह, 25 लाख नई नौकरियां... अमित शाह ने जारी किया BJP का संकल्प पत्र

Advertisement

अपने संबोधन में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि संकल्प पत्र आकांक्षाओं का प्रतिबिंब है. उन्होंने विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाड़ी पर जमकर निशाना साधा. अमित शाह ने कहा, 'मैं उद्धव ठाकरे से पूछना चाहता हूं क्या वह कांग्रेस के नेता राहुल गांधी से वीर सावरकर के लिए दो अच्छे शब्द बोलने को कह सकते हैं.'

महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. पिछले चुनाव में बीजेपी को 105, शिवसेना को 56, एनसीपी को 54 और कांग्रेस को 44 सीटें मिली थीं. हालांकि, चुनाव के बाद शिवसेना एनडीए से अलग हो गई और उसने एनसीपी-कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बना ली. शिवसेना के उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बने थे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement