असम में बोले अमित शाह- बीजेपी का वोट काटने के लिए खड़ी हुई हैं छोटी पार्टियां

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि श्रीमंत शंकरदेव ने दूरदृष्टि के साथ पूरे पूर्वी क्षेत्र को भारत के साथ जोड़ने का प्रयास किया, महात्मा गांधी ने आजादी के आंदोलन के वक्त कहा था कि असम सही में भाग्यशाली है कि यहां 500 साल पहले शंकरदेव जी ने जन्म लिया.

Advertisement
असम में रैली संबोधित करते गृह मंत्री अमित शाह असम में रैली संबोधित करते गृह मंत्री अमित शाह

अनुपम मिश्रा

  • नई दिल्ली/उत्तर 24 परगना ,
  • 25 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 11:43 PM IST
  • अमित शाह ने किया असम को बाढ़मुक्त करने का वादा
  • बोले- मोदीजी की अगुवाई में तेजी से बढ़ रहा है असम

असम में रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हम प्रदेश को घुसपैठियों से मुक्त कराएंगे. उन्होंने कहा कि श्रीमंत शंकरदेव ने दूरदृष्टि के साथ पूरे पूर्वी क्षेत्र को भारत के साथ जोड़ने का प्रयास किया, महात्मा गांधी ने आजादी के आंदोलन के वक्त कहा था कि असम सही में भाग्यशाली है कि यहां 500 साल पहले शंकरदेव जी ने जन्म लिया.

Advertisement

बोरडुआ में रैली को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि असम में 15 साल तक कांग्रेस की सरकार रही मगर कभी श्रीमंत शंकर देव जी की भूमि को उन्होंने पुण्य स्थली मानकर उसमें एक स्मारक बनाने का काम नहीं किया, आपने भाजपा को मौका दिया और हमारे दोनों नेताओं ने श्रीमंत शंकर देव जी के संदेश को आगे बढ़ाने का काम किया है.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में पूरे उत्तर पूर्व में विकास की नई शुरुआत हुई है, पहले असम आंदोलन, हिंसा से जाना जाता था, आज मोदी जी ने असम का गौरव बढ़ाने के ढेरों कार्य किए हैं, जो असम पहले हथियार, आंदोलन के लिए जाना जाता था, वहां बोडो लैंड का समझौता हुआ.

असम को बाढ़मुक्त करने का वादा

Advertisement

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि बाढ़ के कारण यहां लाखों लोग अपने घर को छोड़कर जाने के मजबूर होते हैं, सैटेलाइट के माध्यम से ऐसे स्थान ढूंढे गए हैं, जहां से पानी को डायवर्ट करके बड़े-बड़े तालाब बनाए जाएंगे, सिंचाईं की व्यवस्था की जाएगी, पर्यटन स्थल बनाए जाएंगे और असम को बाढ़ मुक्त बनाया जाएगा.

बीजेपी का वोट काटने के लिए खड़ी हुईं छोटी पार्टियां

असम में बनी छोटी-छोटी पार्टियों पर हमला बोलते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि असम आंदोलन के वक्त जिस कांग्रेस ने असम ये युवाओं पर गोली चलाई, इसको जिताने के लिए आंदोलन करने वाले अलग-अलग नाम से भाजपा के वोट काटने के लिए खड़े हुए हैं, उनका मकसद है कांग्रेस को जिताना और सभी को मालूम है कि कांग्रेस सरकार नहीं बना सकती.

बंगाल में बीजेपी की लंच की राजनीति
पश्चिम बंगाल चुनाव में इस बार भारतीय जनता पार्टी लंच की राजनीति के साथ जनता का मन जीतने की कोशिश में जुटी हुई है. इसी के तहत बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज गुरुवार को उत्तर 24 परगना के नैहाटी में जूट मिल वर्कर के घर पर खाना खाया.

नैहाटी के गौरीपुर इलाके में देवनाथ यादव के छोटे से घर में खाने का मैन्यू बहुत बड़ा था. चावल, रोटी, दो तरह की दाल, कई तरह की सब्जियां, मिठाई और चटनी का भोजन जेपी नड्डा और उनके साथ आए कैलाश विजयवर्गीय तथा दिलीप घोष को परोसा गया.

Advertisement

यह इलाका गौरीपुर जूट मिल के अंतर्गत आता है जो पिछले 35 सालों से बंद पड़ी है सिर्फ यही नहीं पश्चिम बंगाल में इस वक्त कई जूट मिले बंद पड़ी हैं और लगभग तीन लाख से ज्यादा जूट मिल वर्कर हैं. इनमें से ज्यादातर बदहाली की जिंदगी जी रहे हैं, जिनका वोट बैंक ध्यान में रखकर इस बार बीजेपी ने जूट मिल वर्कर के घर पर लंच का कार्यक्रम किया.

हालांकि जेपी नड्डा ने यादव परिवार की आर्थिक हालत के बारे में कोई बातचीत नहीं की. यादव परिवार के कई सदस्यों से हमने बातचीत की तो उन्होंने कहा कि नड्डा साहब ने खाने की तारीफ की लेकिन हमारी परिस्थिति को लेकर कोई बातचीत नहीं हो पाई.

दरअसल, बीजेपी की लंच पॉलिटिक्स के पीछे सीधे तौर पर गरीबों के घर जाकर उनसे जोड़ने की कोशिश है और बड़े नेताओं की हर चुनावी रैली में इस बात का ध्यान रखा जा रहा है कि बड़े नेता गरीबों के घर जाकर उनके साथ उनका भोजन चखें.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement