कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा असम में धुआंधार रैलियां कर रही हैं. आज प्रियंका के असम में 4 कार्यक्रम है. प्रियंका गांधी वाड्रा आज तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगी और साथ ही वह शंकरदेब गुरुजना की जन्मस्थली बोरदोवा थान भी जाएंगी.
कल प्रियंका ने जोरहाट, नजरिया में रैलियां की थीं. प्रियंका गांधी ने कहा कि बीजेपी असम में ध्रुवीकरण करने का प्रयास कर रही है. जबकि हमारी कोशिश असम का विकास करने की है. असमिया लोगों की जरूरतों को लेकर बात करने और यहां की संस्कृति, पहचान को संरक्षित करने की है.
कांग्रेस महासचिव आज सरुपाथर, कलियाबोर और बोरदोवा में जनसभाएं करेंगी. इसके अलावा वह बोरदोवा में जगतगुरु महापुरुष श्रीमंत शंकरदेब गुरुजना की जन्मस्थली भी जाएंगी.
aajtak.in